---विज्ञापन---

Viral Video: लखनऊ में चेकिंग के लिए बाइक रोकना पड़ा भारी, युवकों ने सिपाही के साथ सरेराह किया ये काम

Viral Video: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ (Lucknow) से एक दुस्साहसिक वीडियो सामने आया है। यहां चेकिंग के लिए बाइक रोकने पर युवकों ने एक सिपाही को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। किसी राहगीर ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल किया है। एसएसपी लखनऊ ने आरोपियों की पहचान कर […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Oct 27, 2022 12:32
Share :

Viral Video: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ (Lucknow) से एक दुस्साहसिक वीडियो सामने आया है। यहां चेकिंग के लिए बाइक रोकने पर युवकों ने एक सिपाही को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। किसी राहगीर ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल किया है। एसएसपी लखनऊ ने आरोपियों की पहचान कर सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

वाहनों के चेकिंग कर रहा था सिपाही

घटना लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र की है। यहां की मोहान रोड चौकी क्षेत्र में सिपाही श्रीकांत त्योहार पर वाहनों के चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें एक बाइक आती हुई दिखाई दी। सिपाही श्रीकांत ने बाइक को रोकने के लिए हाथ दिया। आरोप है कि इस पर बाइक सवार युवक भड़क गए। उन्होंने अपने अन्य साथियों को भी बुला लिया।

सिपाही पर टूट पड़े आरोपी युवक

इसके बाद सभी आरोपी सिपाही पर टूट पड़े। सोशल मीडिया पर वायरल हुए 21 सेकेंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन युवक सिपाही को पीट रहे हैं। सिपाही बचने का प्रयास कर रहा है। इसी दौरान एक राहगीर ने सिपाही को बचाने का प्रयास करता है। एक आरोपी को पकड़कर अलग किया, लेकिन आरोपी सिपाही को दौड़ा-दौड़ाकर पीटते रहते हैं।

एसएसपी ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

तभी वहां से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जानकारी के मुताबिक सूचना पर संबंधित थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी फरार हो गए। वहीं लखनऊ के एसएसपी ने सभी आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

First published on: Oct 27, 2022 12:32 PM
संबंधित खबरें