---विज्ञापन---

यमुना में अचानक हुआ तेज धमाका, कई फीट ऊंची लहरों को देख सहमे गांववाले, देखें Video

Viral Video: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब यहां यमुना नदी में अचानक तेज धमाका हुआ। इसके बाद नदी का पानी कई फीट ऊंचा उछला और लहरें उठने लगीं। सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। बताया गया है कि यहां से गुजर रही गैस […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Jul 26, 2023 15:10
Share :
Viral Video, Gas Line Blast, Blast Video, Blast in Yamuna, Baghpat News

Viral Video: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब यहां यमुना नदी में अचानक तेज धमाका हुआ। इसके बाद नदी का पानी कई फीट ऊंचा उछला और लहरें उठने लगीं। सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। बताया गया है कि यहां से गुजर रही गैस लाइन में अचानक ब्लास्ट हुआ था। मरम्मत कार्य जारी है। इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है।

यहां से होकर गुजरती है पाइपलाइन

जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के पानीपत में रिफाइनरी से गैस की लाइन सोनीपत, बागपत, गाजियाबाद और दादरी होते हुए नोएडा में आती है। ये गैस लाइन यमुना में होकर गुजर रही है। बताया गया है कि सुबह के वक्त अचानक बागपत के जागोश गांव में यमुना के पानी तेज धमाके के साथ पानी की लहरें उठीं। इसे देखकर स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया।

इलाके को खाली कराया गया

सूचना पर स्थानीय प्रशासन के अधिकारी और पुलिस अधिकारी पहुंच गए। अधिकारियों ने इलाके में अलर्ट जारी करते हुए लोगों को निकाला है। अधिकारियों ने बताया है कि गैस लाइन आईजीएल कंपनी की है। सूचना पर कंपनी के अधिकारी और मरम्मत करने वाली टीम मौके पर पहुंच गई है।

टीम ने रोकी सप्लाई

इलाके के एसडीएम सुभाष सिंह ने बताया है कि हादसे के बाद पूरे इलाके में अलर्ट जारी किया गया है। अधिकारी ने बताया कि हादसे के बाद गैस का प्रेशर रोक दिया गया है। साथ ही कहा है कि पाइपलाइन की मरम्मत के बाद इस पूरे प्रकरण की जांच की जाएगी। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं हैं।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

First published on: Jul 26, 2023 03:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें