यूपी के कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर ने सपा की पाठशाला को आडे हाथों लिया है। राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी को इतनी ही ABCD आती होती तो इनकी पार्टी सत्ता से बाहर नहीं होती। जब तक इनकी पार्टी सत्ता में रही तब तक इनकी पार्टी ने जो ABCD पढ़ी और पढ़ाई वो मैं आपको बता देता हूं। राजभर ने कहा कि सपा के हिसाब से A से अराजकता, B से भ्रष्टाचार, C से चोरी और D से दलाली, E से ईर्ष्या, G से गुंडागर्दी, F से फर्जीवाद, I से इंफ्रा की अनदेखी, J से जातिवाद, K से कुशासन, L से लाल बत्ती संस्कृति, M से मुलायम रुख, N से नौटंकी… अपने किए कामों को भुलवाने के लिए पीडीए चला रहे हैं।
विस्तार से समझने के लिए देखिए पूरा वीडियो…