---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Delhi-Lucknow हाईवे पर टकराईं कई गाड़ियां, कोहरे के कारण भीषण हादसा

Hapur Accident : उत्तर प्रदेश के हापुड़ में भीषण सड़क हादसा हुआ है, इस हादसे में कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं हैं। इस हादसे में पांच से छह लोग घायल भी हुए हैं।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Jan 10, 2025 16:18

Hapur Accident : कोहरे के कारण उत्तर प्रदेश के हापुड़ में भीषण हादसा हुआ है, यहां एक के बाद एक कई गाड़ियां आपस में टकराई हैं। दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में सिमरौली बॉर्डर के काली नदी पुल पर एक ईको कार अज्ञात वाहन से टकरा गई। इसके पीछे पीछे से आ रही गाड़ियां बिजिविलिटी कम होने के कारण टकराती गईं।

पहली टक्कर के बाद करीब पांच अन्य गाड़ियां भी आपस में टकरा गईं। हादसे में चार-पांच लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों में इमरान, हीना, जीशान, शानू, फहीम खान समेत कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। हरियाणा पुलिस में तैनात कांस्टेबल रामकुमार को भी हादसे में चोट आई है। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया।

---विज्ञापन---

पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को सड़क से हटवाया, वरना और भी गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो सकती थीं। ईको कार की टक्कर के बाद पिकअप गाड़ी, अर्टिगा, औरा, स्विफ्ट और मारुति वैन समेत कई गाड़ियां आपस में टकराईं। इस हादसे के कारण हाईवे का ट्रैफिक कुछ देर के लिए प्रभावित हुआ।

कोहरे के कारण हुआ हादसा

दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर यह हादसा कोहरे के कारण हुआ है। उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में शुक्रवार सुबह विजिबिलिटी शुन्य दर्ज की गई। कोहरे के दौरान हाईवे और एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसे होते हैं। ऐसे में लोगों को सावधान रहकर और कम स्पीड में गाड़ी चलानी चाहिए।

यह भी पढ़ें : ATM मशीन में बदली बाइक, कार्ड अंदर डालते ही देखो ‘चमत्कार’, वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश में हो सकती है बारिश!

मौसम विभाग के अनुसार, कुछ घंटों में उत्तर प्रदेश के 48 जिलों में बारिश हो सकती और ओले गिरने की भी संभावना जताई गई है। गुरुवर को कानपुर सबसे ठंडा जिला रहा, यहां का तापमान 4.4 डिग्री दर्ज किया गया है।

First published on: Jan 10, 2025 03:01 PM

संबंधित खबरें