---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

50 बेटों के पिता की सच्चाई आई सामने, वोटर लिस्ट वायरल होने पर मचा था हंगामा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वोटर लिस्ट वाराणसी के गुरुधाम स्थित राम जानकी मंदिर की है। वाराणसी राम जानकी मंदिर के संस्थापक राम कमल दास वेदांती को 50 बेटों के पिता के रूप में दिखाया गया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Aug 12, 2025 23:54
Voter list Viral, Varanasi, Uttar Pradesh News, Election Commission, Ram Janaki Temple, मतदाता सूची वायरल, वाराणसी, उत्तर प्रदेश समाचार, चुनाव आयोग, राम जानकी मंदिर
वायरल वोटर लिस्ट और राम कमल दास वेदांती

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में वोटर लिस्ट में 50 बेटों का एक पिता दिखाया गया था। देखते ही देखते वोटर लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसके बाद विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा था। अब इस मामले की पड़ताल के दौरान 50 बेटों के पिता की सच्चाई सामने आई है। दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वोटर लिस्ट वाराणसी के गुरुधाम स्थित राम जानकी मंदिर की है। वाराणसी राम जानकी मंदिर के संस्थापक राम कमल दास वेदांती को 50 बेटों के पिता के रूप में दिखाया गया है।

वायरल वोटर लिस्ट की सच्चाई

मंगलवार को मंदिर के मैनेजर और आचार्य से वोटर लिस्ट को लेकर बात की गई है। उन्होंने बताया कि वोटर लिस्ट सही है। मंदिर में रहने वाले लोग विरक्त जीवन जी रहे हैं। उनके अभिभावक की जगह गुरु जी का नाम चलता है। यहीं नहीं सभी जगहों पर सनातन धर्म के मठ मंदिरों में ये परंपरा प्रचिलित है। जब इन लोगों के वोटर कार्ड बनाए गए तो अभिभावक के कॉलम में राम जानकी मंदिर के संस्थापक राम कमल दास वेदांती का नाम डाला गया था। इसके बाद सभी 50 शिष्यों के वोटर आईडी कार्ड तैयार हुए हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: ‘राष्ट्रीय लोकदल जिसके साथ गया उसका सूपड़ा साफ’, कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने दिया बड़ा बयान

---विज्ञापन---

विपक्षी दलों के विरोध से गुस्साए

मंदिर के मैनेजर और आचार्य का कहना है कि वोटर लिस्ट वायरल होने से सभी आहत हैं। विपक्षी दल के लोग इसका विरोध कर रहे हैं। उन्हें भी पता है कि सनातन धर्म में विरक्त जीवन जीने वाले लोगों का वोटर कार्ड कैसे बनता है। इस मामले को बेवजह तूल दिया जा रहा है। विरोध करने वाले लोगों को यहां आकर बात करनी चाहिए। एक बार बात कर लेने से उन्हें पता चल जाएगा कि वो गलत विरोध कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य और शिवपाल यादव में छिड़ी x पर जंग, जानें क्या है मामला?

कांग्रेस, सपा समेत कई दलों ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल

कांग्रेस, सपा समेत कई दलों ने वाराणसी की इस वोटर लिस्ट पर सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स से इस लिस्ट को साझा कर चुनाव आयोग पर निशाना साधा है। इसी तरह सपा समेत अन्य विपक्षी दलों ने भी वाराणसी की इस लिस्ट पर आयोग को खरीखोटी सुनाई है। सपा ने इसे वोट चोरी बताया है। उनका कहना है कि चुनाव आयोग का असली चेहरा सामने आ गया है। लोगों को पता चला गया है कि चुनाव आयोग बीजेपी के लिए काम कर रहा है।

ये भी पढ़ें: सपा ने पप्पू सिंह चौहान को पार्टी से निकाला, फतेहपुर मकबरे में की थी तोड़फोड़

First published on: Aug 12, 2025 07:28 PM

संबंधित खबरें