---विज्ञापन---

’20 मिनट तक मैं प्रोफेसर के कमरे में छिपी रही’, तीन छात्रों की जबरन KISS की शिकार पीड़िता ने सुनाई आपबीती

Varanasi BHU IIT Protest 20 Years Old Female Student Molestation Case: वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने बताया कि हमने अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है। पुलिस की कई टीमें मामले पर काम कर रही हैं।

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Nov 3, 2023 23:15
Share :
Varanasi News, BHU IIT Protest, Student Molestation Case
Student Molestation Case

Varanasi BHU IIT Protest 20 Years Old Female Student Molestation Case: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU IIT) कैंपस में छेड़खानी का शिकार हुई 20 साल की छात्रा की आपबीती सामने आई है। आरोप है कि तीन छात्रों ने उसे जबरन किस किया, फिर उसके कपड़े उताकर वीडियो बनाया। इस घटना के विरोध में छात्रों ने कैंपस में जोरदार प्रदर्शन किया। नतीजा बात पीएमओ तक पहुंची। प्रशासन ने छात्रों के साथ बैठकर सात दिन के भीतर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने का दावा किया है। वहीं, सुरक्षा के लिहाज से बीएचयू में कई बदलाव किए जाने पर भी सहमति बनी है।

लंका पुलिस स्टेशन में छात्रा की तहरीर पर आईपीसी की धारा 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से हमला या आपराधिक बल), 506 (आपराधिक धमकी) और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की धारा 66ई (बिना सहमति के निजी तस्वीरें खींचना, प्रकाशित करना, प्रसारित करना) के तहत केस दर्ज हुआ है।

---विज्ञापन---

बदसलूकी और निर्वस्त्र करने की कहानी, पीड़िता की जुबानी

पीड़िता आईआईटी-बीएचयू के हॉस्टल में रहती है। छात्रा के अनुसार, ‘वह बुधवार रात लगभग 1:30 बजे अपनी सहेली के साथ जरूरी काम के सिलसिले में बाहर निकली थी। कैंपस में करमन बाबा मंदिर के पास करीब 300-400 मीटर दूर एक बाइक पर बैठे तीन युवक पास आए और उन्होंने हमें टक्कर मार दी। इसके बाद उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल वहीं खड़ी कर दी।’

‘इसके बाद सहेली और मुझे अलग कर दिया। उन्होंने मेरा मुंह कसकर बंद कर दिया और मुझे एक कोने में ले गए। मुझे जबरन किस किया। मेरे कपड़े उतार दिए। तस्वीरें खींची और वीडियो रिकॉर्ड किए। जब मैं मदद के लिए चिल्लाई तो उन्होंने मुझे जान से मारने की धमकी दी। 10-15 मिनट बाद उन्होंने मुझे जाने दिया। जब मैं अपने हॉस्टल की ओर भागी तो मुझे मोटरसाइकिल की आवाज सुनाई दी। फिर, मैं लगभग 20 मिनट तक एक प्रोफेसर के आवास पर छिपी रही। इसके बाद प्रोफेसर मुझे सुरक्षा अधिकारियों के पास ले गए।’

---विज्ञापन---

अब तक इस केस में किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने बताया कि हमने अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है। पुलिस की कई टीमें मामले पर काम कर रही हैं।

छात्रों का विरोध, सीसीटीवी और रात में बैरिकेडिंग की मांग

अगले दिन गुरुवार को जब यह बात अन्य छात्रों तक पहुंची तो प्रदर्शन शुरू हो गए। कैंपस में बेहतर सुरक्षा की मांग करते हुए सैकड़ों छात्रों ने आईआईटी-बीएचयू के डायरेक्टर के कार्यालय का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है कि कैंपस में ऐसी घटना हुई है। छात्रों ने परिसर में सुरक्षा को लेकर बार-बार चिंता जताई है, लेकिन प्रशासन पर्याप्त कार्रवाई करने में विफल रहा है।

छात्रों ने रखी ये मांगें

  • कैंपस में इंटीग्रेटेड सीसीटीवी सिस्टम लगाया जाए।
  • बैरिकेड्स लगाकर कैंपस के अंदर बाहरी वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंधित किया जाए। यह नियम रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू हो।
  • प्रॉक्टर दफ्तर में सब इंस्पेक्टर और 4 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएं।
  • कैंपस के सभी 7 गेटों पर जिला पुलिस और संस्थानकर्मियों की 24 घंटे ड्यूटी लगे।
  • संवेदनशील जगहों पर रिटायर्ड मिलिट्री सिक्योरिटी गार्ड्स की अतिरिक्त तैनाती की जाए।

छात्रों की मांगों को प्रशासन ने स्वीकारा

प्रशासन और प्रदर्शनकारी छात्रों के बीच बैठक हुई। जिसमें डीएम-कमिश्नर शामिल हुए। पीएमओ ने भी जवाब मांगा है। प्रशासन ने छात्रों ने बातों को मानकर आंदोलन खत्म कराया है। वाराणसी के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) शिवसिंपी चन्नप्पा ने मीडिया को बताया, आईआईटी-बीएचयू के सुरक्षा कर्मियों के साथ पुलिस टीमें परिसर में चौबीसों घंटे सुरक्षा सुनिश्चित कर रही हैं। प्रशासन ने कहा कि गर्ल्स हॉस्टल सहित कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे जल्द से जल्द लगाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: हमास का हमला याद रखेगा इजराइल, हिजबुल्लाह ने उगला जहर, कहा- पश्चिमी देशों को मिलेगा बड़ा झटका

HISTORY

Written By

Bhola Sharma

First published on: Nov 03, 2023 11:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें