---विज्ञापन---

Uttrakhand Weather: मंदाकिनी नदी ने खतरे के निशान को किया पार, मौसम विभाग ने 6 जिलों के लिए जारी किया रेड अलर्ट

Uttrakhand Weather: आसमान से बरस रही आफत से पहाड़ों की जनता सहमी हुई है। मौसम विभाग ने देश के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। इनमें हिमाचल, उत्तराखंड और पश्चिमी बंगाल का नाम शामिल हैं बीते कई दिनों से हो रही बारिश के कारण उत्तराखंड में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Aug 14, 2023 09:53
Share :
Uttrakhand Weather, IMD Issued Red Alert
मंदाकिनी नदी

Uttrakhand Weather: आसमान से बरस रही आफत से पहाड़ों की जनता सहमी हुई है। मौसम विभाग ने देश के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। इनमें हिमाचल, उत्तराखंड और पश्चिमी बंगाल का नाम शामिल हैं बीते कई दिनों से हो रही बारिश के कारण उत्तराखंड में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों को घरों में रहने की सलाह दी है।

इन जिलों में भारी बारिश की संभावना

देहरादून मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में अगले 24 घंटे में देहरादून, पौडी, टिहरी, नैनीताल, चंपावत में भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। इसके साथ ही प्रदेश के 6 जिलों में बिजली गिरने की भविष्यवाणी की है। लगातार हो रही बारिश के कारण चमोली में देर रात मंदाकिनी नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया। जिसके कारण नदी का पानी कई घरों में घुस गया। प्रशासन ने ऐहतियात बरतते हुए निचले बसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना शुरू कर दिया है।

---विज्ञापन---

अब तक 650 करोड़ का नुकसान

चमोली के पीपलकोटी में अत्यधिक बारिश के कारण गंदे नालों का पानी लोगों के घरों में घुस गया। आपदा प्रबंधन विभाग की मानें तो उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश के कारण अब तक प्रदेश को लगभग 650 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो चुका है। सीएम धामी के निर्देश पर बारिश के कारण प्रभावित जगहों पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के जवानों को तैनात किया गया है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Aug 14, 2023 09:53 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें