उत्तराखंड के हरिद्वार के बहादराबाद टोल प्लाजा पर कांवड़ खंडित होने पर कांवड़ियों ने हंगामा कर जाम लगाने का प्रयास किया। इस बीच कुछ असामाजिक तत्वों ने रोडवेज बस और थाना मोबाइल जीप पर पथराव शुरू कर दिया। जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया। रोडवेज बस में बैठी सवारी बाहर निकलकर सड़क पर आ गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से 2 लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का दावा है कि अन्य आरोपियों को भी पहचान कर पकड़ा जाएगा।
असामाजिक तत्वों ने किया पथराव
शनिवार को बहादराबाद टोल प्लाजा के पास कुछ कांवड़िए गुजर रहे थे। तभी एक कांवड़ खंडित हो गई। इसके बाद कांवडियों ने हंगामा करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कांवड़ियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं माने। बताया जा रहा है कि इस बीच असामाजिक तत्वों ने पुलिस जीप और एक रोडवेज बस पर पथराव शुरू कर दिया। इससे वहां हड़कंप मच गया और लोग अपनी जान बचाने इधर-उधर भागने लगे। थोड़ी देर बाद भारी पुलिस ने मौके पर पहुंचा। पुलिस ने हंगामा कर रहे दो लोगों को मौके से हिरासत में लिया है।
🚨बहादराबाद टोल प्लाज़ा पर तोड़फोड़ की घटना पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर किया अभियोग पंजीकृत 02 गिरफ्तार 🚨
पुलिस द्वारा जब यातायात सुचारु करने का प्रयास किया गया, तो कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव कर रोडवेज बस एवं थाना मोबाइल वाहन के शीशे क्षतिग्रस्त कर दिए। pic.twitter.com/zlPiM8XAfV
---विज्ञापन---— Haridwar Police Uttarakhand (@haridwarpolice) July 12, 2025
रोडवेज बस और थाना मोबाइल वाहन के शीशे टूटे
बताया जा रहा है कि पथराव के दौरान रोडवेज बस और थाना मोबाइल जीप के शीशे टूट गए हैं। पुलिस ने मौके पर तत्काल स्थिति को नियंत्रित कर यातायात व्यवस्था सुचारू की गई।
दो गिरफ्तार, वाहन किए सीज
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके वाहन को सीज कर दिया गया है। इस घटना में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। जल्द ही अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।