---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

हरिद्वार में कांवड़ खंडित होने पर बवाल, पुलिस जीप और रोडवेज बस पर किया पथराव

हरिद्वार के बहादराबाद टोल प्लाजा पर कांवड़ खंडित होने पर कांवड़ियों ने हंगामा कर जाम लगाने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कांवड़ियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं माने। बताया जा रहा है कि इस बीच असामाजिक तत्वों ने पुलिस जीप और एक रोडवेज बस पर पथराव शुरू कर दिया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Jul 12, 2025 21:54
Uttrakhand News, Haridwar Police, Kanwad, Uttrakhand, Haridwar, Roadways Bus, उत्तराखंड समाचार, हरिद्वार पुलिस, कांवड़, उत्तराखंड, हरिद्वार, रोडवेज बस
घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मी

उत्तराखंड के हरिद्वार के बहादराबाद टोल प्लाजा पर कांवड़ खंडित होने पर कांवड़ियों ने हंगामा कर जाम लगाने का प्रयास किया। इस बीच कुछ असामाजिक तत्वों ने रोडवेज बस और थाना मोबाइल जीप पर पथराव शुरू कर दिया। जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया। रोडवेज बस में बैठी सवारी बाहर निकलकर सड़क पर आ गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से 2 लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का दावा है कि अन्य आरोपियों को भी पहचान कर पकड़ा जाएगा।

असामाजिक तत्वों ने किया पथराव

शनिवार को बहादराबाद टोल प्लाजा के पास कुछ कांवड़िए गुजर रहे थे। तभी एक कांवड़ खंडित हो गई। इसके बाद कांवडियों ने हंगामा करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कांवड़ियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं माने। बताया जा रहा है कि इस बीच असामाजिक तत्वों ने पुलिस जीप और एक रोडवेज बस पर पथराव शुरू कर दिया। इससे वहां हड़कंप मच गया और लोग अपनी जान बचाने इधर-उधर भागने लगे। थोड़ी देर बाद भारी पुलिस ने मौके पर पहुंचा। पुलिस ने हंगामा कर रहे दो लोगों को मौके से हिरासत में लिया है।

---विज्ञापन---

रोडवेज बस और थाना मोबाइल वाहन के शीशे टूटे

बताया जा रहा है कि पथराव के दौरान रोडवेज बस और थाना मोबाइल जीप के शीशे टूट गए हैं। पुलिस ने मौके पर तत्काल स्थिति को नियंत्रित कर यातायात व्यवस्था सुचारू की गई।

दो गिरफ्तार, वाहन किए सीज

इस संबंध में पुलिस का कहना है कि दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके वाहन को सीज कर दिया गया है। इस घटना में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। जल्द ही अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

First published on: Jul 12, 2025 09:52 PM

संबंधित खबरें