उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी में बादल फटने से आई आपदा को लेकर मीडिया से बात की है। उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए हर व्यक्ति की जान कीमती है। राहत बचाव कार्य जारी है। लोगों का तेजी से रेस्क्यू किया जा रहा है। अब तक 80 से अधिक लोगों को बचाया जा सका है। शासन स्तर पर तीन अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
प्रभावित लोगों की सहायता के लिए अधिकारी नियुक्त
उन्होंने आगे कहा कि हर विभाग अपने स्तर पर वहां पर काम कर रहा है। राशन वहां पहुंचे इसके लिए जिला पूर्ति अधिकारी और पुलिस विभाग ने लगभग 160 लोगों को तैनात किया गया है। इसके अलावा 10 पुलिस अधिकारी और 3 एसपी रैंक अधिकारी वहां नियुक्त किए गए हैं। तीन नोडल अधिकारी भी नियुक्त हुए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय से रसद सचिव शैलेस को इस पूरे समनव्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पीडब्यूडी के अधिकारियों ने वहां पर इस आपदा से बनी झील को डिस्चार्ज करना शुरू कर दिया है।
केंद्र सरकार से मिला सहायता का आश्वासन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात हुई हे। उन्होंने केंद्र से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है। गृह मंत्री अमित शाह ने भी आश्वासन दिया है। हमारा प्रयास है कल वहां सभी प्रकार सुविधाएं सुचारू रूप से हो। बिजली रिस्टोर करने का काम भी तेजी से किया जा रहा है। इंटरनेट सुविधाओं को भी चालू करने की कोशिश की जा रही है।
ये भी पढ़ें: 12600 फीट ऊंचाई से आई ‘मौत’, 43KM स्पीड से दिखाया खौफनाक मंजर, 30 सेकंड में गांव तहस-नहस
सरकार हर व्यक्ति के साथ है खड़ी
सीएम धामी ने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा जिन लोगों को नुकसान पहुंचा है सरकार हर तरह से उनके साथ खड़ी है। उन्हें मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही उनके जीवन को पटरी पर लाने के लिए हरसंभव मदद की जाएगी। जो इस आपदा में हताहत हुए उनके पोस्टमार्टम आदि की भी व्यवस्था की जा रही है।
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी की भीषण आपदा ने याद दिलाई 5 अगस्त 1978 को आई बाढ़, क्या हुआ था 47 साल पहले?