Uttrakashi Cloudburst: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक और बादल फटा है और अब हर्षिल घाटी में प्राकृतिक आपदा आई है। बादल आर्मी बेस कैंप के पास फटा है, जिसका वीडियो सामने आया है। वीडियो में देख सकते हैं कि पहाड़ी से तेज प्रवाह के पानी नीचे की ओर आ रहा है। ऊपर आसमान में काले घने बादल छाए हैं। वहीं हर्षिल घाटी में बादल फटने से आया मलबा आर्मी बेस कैंप और हेलीपैड को बहा ले गया। सेना के जवानों समेत करीब 200 लोगों के लापता होने की आशंका है। कैंप में 14 राजपूताना राइफल रेजिमेंट तैनात थी।
cloud burst in uttarakhand#CloudStrife #cumtributeِs #UttarakhandNews #Uttarakhand pic.twitter.com/RRG1OKsH3K
---विज्ञापन---— Harshita JainInidaNews (@jaininidan70993) August 5, 2025
हर्षिल घाटी में ऐसे मची है तबाही
ता दें कि हर्षिल घाटी की कई उपघाटियों में आज बादल फटने की घटनाओं से धाराली, हर्षिल और सुक्की जैसे क्षेत्रों में तबाही मच गई है। हर्षिल के पास मंदाकनी गदेहरा (छोटी नदी) है, जिसके पास अब झील बन रही है। प्राकृतिक आपदा के चलते कई जगहों पर भूस्खलन होने और बाढ़ आने की स्थिति बन गई है। धराली गांव में खेड़ा गाड़ के पास भारी मलबा आने से गांव प्रभावित हुआ है। हर्षिल क्षेत्र में ताल गाड़ में भूस्खलन हुआ है। वहीं, सुक्की गांव के सामने बह रही भेला गाड़ में बाढ़ आने की तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिससे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।
प्रकृति से छेड़ हो रहे हैं जिसके कारण खीर गंगा #उत्तरकाशी का ये नज़ारा बहुत ही भयानक है ! 😱
बस ईश्वर से प्रार्थना करिए ज्यादा जनहानि ना हो! Uttarakhand में ऐसा मंजर 2013 में आया था!#cloudburst #dharali #uttarkashi
pic.twitter.com/M1c1VqydSO---विज्ञापन---— RAHUL SINGH (@RAHULKUMAR705) August 5, 2025
धराली गांव के ऊपर भी फटा बादल
बता दें कि हर्षिल घाटी से पहले धराली गांव के ऊपर पहाड़ी पर बादल फटा था, जिसके बाद पहाड़ी से भारी मलबा, पानी और बड़े-बड़े पत्थर आए। इस मलबे और पानी ने पूरे धराली गांव को तबाह कर दिया। गांव में बने घर बह गए और घरों में रहने वाले लोग मलबे के नीचे दब गए। कुछ लोग समय रहते जान बचाने में कामयाब हो गए। वहीं 4 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं। 50 से ज्यादा लोग मलबे के नीचे दबे हैं। प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, उत्तराखंड CM पुष्कर धामी, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आपदा पर शोक जताया है।
#BREAKING : Uttarkashi Cloudburst: Army Shares Chilling Footage of Mudslide Sweeping Away Hotels in Dharali.#Cloudburst #Landslide #Uttarkashi #NaturalDisaster #Flashflood #Flooding #Flood #Uttarakhand #UttarakhandNews #uttarkashicloudburst pic.twitter.com/ljFPzgu8bc
— upuknews (@upuknews1) August 5, 2025
राहत और बचाव कार्य में जुटी टीमें
बता दें कि धराली और हर्षिल में बादल फटने की घटना के बाद भटवाड़ी से लेकर चिन्यालीसौड़ के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है। नदी किनारे बसे लोगों को घर खाली करने का आदेश जारी किया गया है। आपदा की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक, SDRF अरुण मोहन जोशी के निर्देशानुसार सेनानायक SDRF अर्पण यदुवंशी ने रेस्क्यू टीमों को मौके पर भेज दिया है। SDRF की कुल 10 टीमें बचाव में जुटी हैं। पोस्ट गंगोत्री और भटवाड़ी की टीमें भी मौके पर पहुंची हुई हैं। SDRF वाहिनी मुख्यालय, जॉलीग्रांट से 50 जवानों को विक्टिम लोकेटिंग कैमरा, थर्मल इमेजिंग कैमरा, कटिंग टूल्स, आरआरसॉ, रोटरी हैमर ड्रिल, डायमंड टिप चैन सॉ, पोर्टबल जेनरेटर, मेडिकल ऐडस और सैटेलाइट फोन इत्यादि के साथ भेजा गया है।