---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Uttarkashi Cloudburst: बादल फटने से आर्मी कैंप और हेलीपैड तबाह, जवानों समेत 200 से ज्यादा लोगों के लापता होने की आशंका

Uttarkashi Harsil Valley Cloudburst: उत्तरकाशी में एक और जगह बादल फटा है। धराली गांव के बाद हर्षिल घाटी में तबाही मची है। पहाड़ी से मलबा, पानी और बड़े-बड़े पत्थर आए हैं। सेना के जवान और पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Aug 5, 2025 19:08
Uttrakashi Cloudburst | Harsil Valley | Army Base Camp
धराली गांव के बाद हर्षिल घाटी में भी बादल फटने से मलबा आया है।

Uttrakashi Cloudburst: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक और बादल फटा है और अब हर्षिल घाटी में प्राकृतिक आपदा आई है। बादल आर्मी बेस कैंप के पास फटा है, जिसका वीडियो सामने आया है। वीडियो में देख सकते हैं कि पहाड़ी से तेज प्रवाह के पानी नीचे की ओर आ रहा है। ऊपर आसमान में काले घने बादल छाए हैं। वहीं हर्षिल घाटी में बादल फटने से आया मलबा आर्मी बेस कैंप और हेलीपैड को बहा ले गया। सेना के जवानों समेत करीब 200 लोगों के लापता होने की आशंका है। कैंप में 14 राजपूताना राइफल रेजिमेंट तैनात थी।

हर्षिल घाटी में ऐसे मची है तबाही

ता दें कि हर्षिल घाटी की कई उपघाटियों में आज बादल फटने की घटनाओं से धाराली, हर्षिल और सुक्की जैसे क्षेत्रों में तबाही मच गई है। हर्षिल के पास मंदाकनी गदेहरा (छोटी नदी) है, जिसके पास अब झील बन रही है। प्राकृतिक आपदा के चलते कई जगहों पर भूस्खलन होने और बाढ़ आने की स्थिति बन गई है। धराली गांव में खेड़ा गाड़ के पास भारी मलबा आने से गांव प्रभावित हुआ है। हर्षिल क्षेत्र में ताल गाड़ में भूस्खलन हुआ है। वहीं, सुक्की गांव के सामने बह रही भेला गाड़ में बाढ़ आने की तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिससे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।

धराली गांव के ऊपर भी फटा बादल

बता दें कि हर्षिल घाटी से पहले धराली गांव के ऊपर पहाड़ी पर बादल फटा था, जिसके बाद पहाड़ी से भारी मलबा, पानी और बड़े-बड़े पत्थर आए। इस मलबे और पानी ने पूरे धराली गांव को तबाह कर दिया। गांव में बने घर बह गए और घरों में रहने वाले लोग मलबे के नीचे दब गए। कुछ लोग समय रहते जान बचाने में कामयाब हो गए। वहीं 4 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं। 50 से ज्यादा लोग मलबे के नीचे दबे हैं। प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, उत्तराखंड CM पुष्कर धामी, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आपदा पर शोक जताया है।

राहत और बचाव कार्य में जुटी टीमें

बता दें कि धराली और हर्षिल में बादल फटने की घटना के बाद भटवाड़ी से लेकर चिन्यालीसौड़ के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है। नदी किनारे बसे लोगों को घर खाली करने का आदेश जारी किया गया है। आपदा की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक, SDRF अरुण मोहन जोशी के निर्देशानुसार सेनानायक SDRF अर्पण यदुवंशी ने रेस्क्यू टीमों को मौके पर भेज दिया है। SDRF की कुल 10 टीमें बचाव में जुटी हैं। पोस्ट गंगोत्री और भटवाड़ी की टीमें भी मौके पर पहुंची हुई हैं। SDRF वाहिनी मुख्यालय, जॉलीग्रांट से 50 जवानों को विक्टिम लोकेटिंग कैमरा, थर्मल इमेजिंग कैमरा, कटिंग टूल्स, आरआरसॉ, रोटरी हैमर ड्रिल, डायमंड टिप चैन सॉ, पोर्टबल जेनरेटर, मेडिकल ऐडस और सैटेलाइट फोन इत्यादि के साथ भेजा गया है।

First published on: Aug 05, 2025 05:06 PM

संबंधित खबरें