Uttarkashi Cloudburst New Video: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स मिट्टी के मलबे से ‘जिंदा’ निकलता हुआ नजर आया। अब इसे किस्मत कहें या कुदरत का करिश्मा, बादल फटने के बाद हर्षिल घाटी के पास बसा गांव धराली गांव तबाह हो गया। पूरा गांव मिट्टी के मलबे में दबा है और मलबे में 50 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका है, लेकिन इसी मलबे से एक शख्स को जिंदा बाहर निकलते देखकर लोगों की आंखें खुली रही गईं।
एक मौके का एक वीडियो सामने आया है। एक शख्स अचानक मलबे से निकलकर बाहर आता है। गिरते पड़ते हुए और चलकर वह झाड़ियों होता हुआ ऊपर की तरफ आता है, जहां खड़े लोग उसकी हौसलाअफजाई करते हैं। वरना जिस तरह से पहाड़ी से मलबा, पान और पत्थर आया है, गांव में बने सभी घर ताश के पत्तों की तरह ढह गए। मलबे के नीचे दबे लोगों के भी बचने की उम्मीद नहीं है। 4 लोगों की मौत होने की पुष्टि हो चुकी है और जहां कभी हंसता-खेलता गांव बसा था, वहां अब तबाही का मंजर है।
जिंदगी जिंदाबाद। धराली आपदा के बाद कुछ इस तरह बचकर निकला एक शख्स… #Dharali #uttarkashi #Flashflood #cloudburst #Uttarakhand pic.twitter.com/7R7gHjjuHB
— Ramesh Bhatt (@Rameshbhimtal) August 5, 2025
आज दोपहर फटा धराली में बादल
बात दें कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री धाम से पहले हर्षिल घाटी के पास बसे धराली गांव के ऊपर बादल फटा। बादल फटते ही पहाड़ी से मलबा, पानी और बड़े-बड़े पत्थर आए, जिन्होंने धराली गांव में भारी तबाही मचाई। मलबे से जहां खीर गंगा नदी में उफान आ गया, वहीं मलबे और सैलाब से पूरा गांव भर गया। दुकानें और घर ताश के पत्तों की तरह ढह गए। पानी और मलबे ने अपना रास्ता बनाया और घरों को बहाते हुए ले गया। मलबे के नीचे 50 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका है, जिनके बचने की उम्मीद भी न के बराबर है।
Big Breaking 🚨🚨
— Mayank (@mayankcdp) August 5, 2025
"Cloudburst causes massive Destruction in Dharali Uttarkashi, Uttrakhand"
उत्तराखंड के धराली में बादल फटा,
"Police, SDRF, Army, and other Disaster response teams to engage in relief and rescue operations at the site."
See the Horrible Video 😢
Prayers 🙏❤️ pic.twitter.com/JnOFtsfbQo
PM मोदी ने हादसे पर जताया शोक
बता दें कि SDRF, NDRF, ITBP, पुलिस, सेना और जिला प्रशासन की टीमें आपदास्थल पर बचाव कार्य में जुटी हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह घाटी में हालातों पर नजर रखे हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने आपदा पर शोक जताते हुए राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं। सोशल मीडिया पर बादल फटने और गांव में मची तबाही के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें मकान और होटल पानी-मलबे में बहते दिख रहे हैं। जलवायु परिवर्तन, जलचक्र में बदलाव और अवैध निर्माण को प्राकृतिक आपदा का कारण माना जा रहा है।
''People fleeing from homes to stay alive, but many were seen being swept away in no time''
— Sumit (@SumitHansd) August 5, 2025
Massive devastation in Dharali village near Gangotri Dham, likelihood of many people being killed, may God protect everyone 🙏🏻🙏🏻#Uttarakhand #Uttarkashi #Cloudburst #Dharali pic.twitter.com/v4IFLkzQXp
राहुल गांधी ने भी जताया शोक
बता दें कि उत्तरकाशी के धराली गांव में आई प्राकृतिक आपदा पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी शोक जताया है। राहुल गांधी ने अपने X हैंडल पर ट्वीट लिखा कि उत्तराखंड के धराली गांव में बादल फटने से आई आपदा के कारण लोगों ने जान गंवाई है। गांव में भारी तबाही मची है और कई लोग लापता हैं। आपदा की खबर और वीडियो काफी दुखद और चिंताजनक हैं। आपदा पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। लापता लोगों के मिलने की आशा व्यक्त करता हूं। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील है कि वे मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों में मदद करें।