---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Uttarkashi Cloudburst: भयंकर आपदा में ‘चमत्कार’, जिंदा बचे शख्स का वीडियो आया सामने

Uttarkashi Cloudburst New Video: उत्तरकाशी में बादल फटने के बाद आए मलबे से एक शख्स जिंदा बच निकला है, जिसका वीडियो सामने आया है। वीडियो में शख्स मलबे से निकलकर गिरता-पड़ता और चलकर झाड़ियों की ओर आता नजर आया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Aug 5, 2025 19:04
Uttarkashi Cloudburst | Natural Disaster | Dharali Village
बादल फटने के बाद आए मलबे से पूरा गांव तबाह हो गया है।

Uttarkashi Cloudburst New Video: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स मिट्टी के मलबे से ‘जिंदा’ निकलता हुआ नजर आया। अब इसे किस्मत कहें या कुदरत का करिश्मा, बादल फटने के बाद हर्षिल घाटी के पास बसा गांव धराली गांव तबाह हो गया। पूरा गांव मिट्टी के मलबे में दबा है और मलबे में 50 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका है, लेकिन इसी मलबे से एक शख्स को जिंदा बाहर निकलते देखकर लोगों की आंखें खुली रही गईं।

एक मौके का एक वीडियो सामने आया है। एक शख्स अचानक मलबे से निकलकर बाहर आता है। गिरते पड़ते हुए और चलकर वह झाड़ियों होता हुआ ऊपर की तरफ आता है, जहां खड़े लोग उसकी हौसलाअफजाई करते हैं। वरना जिस तरह से पहाड़ी से मलबा, पान और पत्थर आया है, गांव में बने सभी घर ताश के पत्तों की तरह ढह गए। मलबे के नीचे दबे लोगों के भी बचने की उम्मीद नहीं है। 4 लोगों की मौत होने की पुष्टि हो चुकी है और जहां कभी हंसता-खेलता गांव बसा था, वहां अब तबाही का मंजर है।

---विज्ञापन---

आज दोपहर फटा धराली में बादल

बात दें कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री धाम से पहले हर्षिल घाटी के पास बसे धराली गांव के ऊपर बादल फटा। बादल फटते ही पहाड़ी से मलबा, पानी और बड़े-बड़े पत्थर आए, जिन्होंने धराली गांव में भारी तबाही मचाई। मलबे से जहां खीर गंगा नदी में उफान आ गया, वहीं मलबे और सैलाब से पूरा गांव भर गया। दुकानें और घर ताश के पत्तों की तरह ढह गए। पानी और मलबे ने अपना रास्ता बनाया और घरों को बहाते हुए ले गया। मलबे के नीचे 50 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका है, जिनके बचने की उम्मीद भी न के बराबर है।

---विज्ञापन---

PM मोदी ने हादसे पर जताया शोक

बता दें कि SDRF, NDRF, ITBP, पुलिस, सेना और जिला प्रशासन की टीमें आपदास्थल पर बचाव कार्य में जुटी हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह घाटी में हालातों पर नजर रखे हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने आपदा पर शोक जताते हुए राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं। सोशल मीडिया पर बादल फटने और गांव में मची तबाही के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें मकान और होटल पानी-मलबे में बहते दिख रहे हैं। जलवायु परिवर्तन, जलचक्र में बदलाव और अवैध निर्माण को प्राकृतिक आपदा का कारण माना जा रहा है।

राहुल गांधी ने भी जताया शोक

बता दें कि उत्तरकाशी के धराली गांव में आई प्राकृतिक आपदा पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी शोक जताया है। राहुल गांधी ने अपने X हैंडल पर ट्वीट लिखा कि उत्तराखंड के धराली गांव में बादल फटने से आई आपदा के कारण लोगों ने जान गंवाई है। गांव में भारी तबाही मची है और कई लोग लापता हैं। आपदा की खबर और वीडियो काफी दुखद और चिंताजनक हैं। आपदा पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। लापता लोगों के मिलने की आशा व्यक्त करता हूं। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील है कि वे मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों में मदद करें।

First published on: Aug 05, 2025 05:22 PM

संबंधित खबरें