---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Uttarkashi Cloudburst Updates: उत्तरकाशी में डॉग स्कवायड चलाएगा सर्च ऑपरेशन, जवानों समेत 200 से ज्यादा लोग लापता

Uttarkashi Cloudburst LIVE Updates: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में आज 2 जगह बादल फटे, जिससे धराली गांव और हर्षिल घाटी में भयंकर तबाही मची। पहाड़ी से आए मलबे, पानी और पत्थरों ने पूरे गांव को तबाह कर दिया है। आपदा के बाद उत्तराखंड में हाईअलर्ट जारी हो गया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Aug 5, 2025 22:19
Uttarkashi Cloudburst LIVE Updates
उत्तरकाशी में 2 जगहों पर बादल फटने से तबाही मची है।

Uttarkashi Cloudburst LIVE Updates: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में आज बादल फटने की 2 घटनाएं हुईं। पहले गंगोत्री धाम से पहले बसे धराली गांव के ऊपर पहाड़ी पर बादल फटा। फिर हर्षिल घाटी में आर्मी के बेस कैंप के पास बादल फटा। बादल फटने से पहाड़ी से मिट्टी का मलबा, पानी का सैलाब और बड़े-बड़े पत्थर आए, जिन्होंने भयंकर तबाही मचाई। पूरा गांव मलबे के नीचे दब गया है। खीरगंगा नदी में बाढ़ आ गई है और नदी उफान पर बह रही है। NDRF, SDRF, ITBP, सेना और पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है।

---विज्ञापन---

21:35 (IST) 5 Aug 2025
Uttarkashi Cloudburst LIVE Updates: वायुसेना रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए तैयार

Uttarkashi Cloudburst LIVE Updates: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में अब तक 130 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। वहीं राहत कार्यों के लिए भारतीय वायुसेना के चिनूक एमआई-17 वी5, चीता और एएलएच हेलीकॉप्टर चंडीगढ़ वायु सेना अड्डे पर सक्रिय रूप से तैयार हैं। यह हेलीकॉप्टर आवश्यक उपकरणों और सामग्रियों के साथ तैयार हैं और प्रभावित क्षेत्रों में मौसम साफ होते ही उड़ान भरेंगे।

21:14 (IST) 5 Aug 2025
Uttarkashi Cloudburst LIVE Updates: आपदास्थल पर पहुंचीं रेस्क्यू टीमें

Uttarkashi Cloudburst LIVE Updates: उत्तरकाशी की हर्षिल घाटी में रेस्क्यू के लिए SDRF की पोस्ट भटवाड़ी और गंगोत्री से टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। रेस्क्यू टीम द्वारा सैटेलाइट फोन के माध्यम से अवगत कराया गया है कि आपदा प्रभावित क्षेत्र से अभी तक 60 से 70 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है। SDRF की अन्य टीमें रास्ते मे हैं, जो जल्दी ही प्रभावित क्षेत्र में पहुंच जाएंगी।

20:24 (IST) 5 Aug 2025
Uttarkashi Cloudburst LIVE Updates: उत्तरकाशी में सर्च ऑपरेशन चलाएगा डॉग स्कवायड

Uttarkashi Cloudburst LIVE Updates: दिल्ली से उत्तरकाशी के लिए NDRF की डॉग स्क्वायड टीम रवाना हो गई है। NDRF टीम अत्याधुनिक इक्विपमेंट से लेस होकर रवाना हो गई है। यह टीम मलबे में दबे लोगों को खोजकर रेस्क्यू करेगी। क्योंकि आशंका जताई जा रही है कि मलबे के नीचे 100 से ज्यादा लोग और जवान दबे हुए हैं।

19:55 (IST) 5 Aug 2025
Uttarkashi Cloudburst LIVE Updates: मल्लिकार्जुन खरगे ने आपदा पर जताया शोक

Uttarkashi Cloudburst LIVE Updates: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी में धराली और हर्षिल घाटी में बादल फटने से जो तबाही मची है, उस पर शोक जताया है। उन्होंने अपने X हैंडल पर ट्वीट में लिखा कि बेहद हृदयविदारक घटना हुई है। कई लोगों ने जान गंवाई है और कई लोग लापता हैं। कई घर उजड़ गए हैं। इस भयावह त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। जो लोग लापता हैं, उनके सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं। उत्तराखंड सरकार और स्थानीय प्रशासन से अपील है कि राहत और बचाव कार्य में तेजी लाएं।

19:37 (IST) 5 Aug 2025
Uttarkashi Cloudburst LIVE Updates: चमत्कारी तरीके से बच निकला शख्स

Uttarkashi Cloudburst LIVE Updates: उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटने के बाद आई आपदा से एक शख्स चमत्कारी तरीके से बच निकला। पहाड़ी से भारी मलबा आया था, जिसके नीचे पूर गांव और लोग दब गए, लेकिन एक शख्स मलबे से जिंदा निकल आया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

19:19 (IST) 5 Aug 2025
Uttarkashi Cloudburst LIVE Updates: हरिद्वार में गंगा नदी की निगरानी जारी

Uttarkashi Cloudburst LIVE Updates: उत्तरकाशी में आई आपदा के बाद हरिद्वार में भी गंगा नदी पर नजर रखने के लिए पुलिस बल को तैनात किया गया है। हरिद्वार पुलिस गंगा के सभी घाटों पर तैनात हो गई है, ताकि जल स्तर बढ़ने पर तुरंत लोगों को हटाया जा सके। हरिद्वार पुलिस प्रशासन ने सभी विभागों को नदी के जलस्तर बढ़ने को लेकर 24 घंटे के अलर्ट पर रखा गया है।

19:02 (IST) 5 Aug 2025
Uttarkashi Cloudburst LIVE Updates: खीरगंगा में आई बाढ़ से मचा हाहाकार

Uttarkashi Cloudburst LIVE Updates: धराली गांव और हर्षिल घाटी में बादल फटने के बाद खीरगंगा में बाढ़ आने से हाहाकार मचा हुआ है। धराली बाजार पूरी तरह तबाह हो गया है। हर्षिल हेलीपैड क्षेत्र में भी भारी नुकसान हुआ है। भागीरथी नदी के पानी का प्रवाह अवरुद्ध हुआ है। बादल फटने और तेज बारिश से आए पानी से झील बनने की खबर है। वहीं बादल फटने से नदी के निचले इलाकों में और भी खतरा पैदा हो सकता है।

18:40 (IST) 5 Aug 2025
Uttarkashi Cloudburst LIVE Updates: आपदास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Uttarkashi Cloudburst LIVE Updates: SDRF-NDRF और सेना मौके पर तैनात है। IRS सिस्टम एक्टिव है। राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। 108 एंबुलेंस, मेडिकल टीम, पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर हैं। राहत शिविरों में भोजन और दवाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। हर्षिल और झाला स्वास्थ्य केंद्रों में बेड, ऑक्सीजन, दवाइयों की व्यवस्था की गई है। गंगोत्री हाईवे कई जगहों पर मलबे से बंद है। BRO को तत्काल सड़क खोलने के निर्देश दिया गया है। नदी किनारे बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के आदेश हैं। DM ने सभी विभागों को अलर्ट पर रहने के दिए सख्त निर्देश हैं।

18:26 (IST) 5 Aug 2025
Uttarkashi Cloudburst LIVE Updates: उत्तराखंड में भारी बारिश होने का अलर्ट

Uttarkashi Cloudburst LIVE Updates: उत्तराखंड में आज और कल भारी बारिश होने की संभावना है। अगले 03 घंटों में यलो अलर्ट रहेगा। जनपद- चमोली, पौडी गढ़वाल, रूद्र प्रयाग, टेहरी गढ़वाल, देहरादून, हरिद्वार, अल्मोड़ा, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ मे अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। गोविंद घाट, मिलम, मैपा, रालम तपोवन, गोपेश्वर, थैलीसेन, उखीमठ, गैरसैंण, खिर्सू, दुग्गड़ा, मटेना, मार्चुला, मासी, तथा इस के आस पास मध्यम वर्षा/तीव्र वर्षा/बिजली के साथ गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।

18:08 (IST) 5 Aug 2025
Uttarkashi Cloudburst LIVE Updates: हाई अलर्ट पर उत्तराखंड प्रशासन

Uttarkashi Cloudburst LIVE Updates: उत्तरकाशी में आई प्राकृतिक आपदा के बाद उत्तराखंड में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रदेश के सभी सरकारी स्कूल, निजी स्कूल और आंगनवाड़ी बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। उत्तराखंड प्रशासन ने स्थानीय प्रशासन से लाउडस्पीकर पर घोषणा करने को भी कहा है कि निचले इलाकों और नदियों में रहने वाले लोग अपने घर खाली करके सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं।

18:04 (IST) 5 Aug 2025
Uttarkashi Cloudburst LIVE Updates: उत्तरकाशी में आपदा ने मचाई तबाही

Uttarkashi Cloudburst LIVE Updates: उत्तरकाशी में बादल फटने के बाद धराली गांव और हर्षिल घाटी में तबाही मची है। उत्तरकाशी डीएम प्रशांत आर्य ने अभी तक 4 लोगों की मौत होने की पुष्टि की है। 100 से ज्यादा लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि जिस जगह बदल फटा है, वहां पर कई होटल और रेस्टोरेंट हैं। जिला प्रशासन की ओर से 2 हेल्पलाइन नंबर 01374-222126, 222722 और 9456556431 जारी किए गए हैं।

First published on: Aug 05, 2025 06:00 PM

संबंधित खबरें