Uttarkashi Cloudburst LIVE Updates: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में आज बादल फटने की 2 घटनाएं हुईं। पहले गंगोत्री धाम से पहले बसे धराली गांव के ऊपर पहाड़ी पर बादल फटा। फिर हर्षिल घाटी में आर्मी के बेस कैंप के पास बादल फटा। बादल फटने से पहाड़ी से मिट्टी का मलबा, पानी का सैलाब और बड़े-बड़े पत्थर आए, जिन्होंने भयंकर तबाही मचाई। पूरा गांव मलबे के नीचे दब गया है। खीरगंगा नदी में बाढ़ आ गई है और नदी उफान पर बह रही है। NDRF, SDRF, ITBP, सेना और पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है।
---विज्ञापन---
19:37 (IST) 5 Aug 2025
Uttarkashi Cloudburst LIVE Updates: चमत्कारी तरीके से बच निकला शख्स
Uttarkashi Cloudburst LIVE Updates: उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटने के बाद आई आपदा से एक शख्स चमत्कारी तरीके से बच निकला। पहाड़ी से भारी मलबा आया था, जिसके नीचे पूर गांव और लोग दब गए, लेकिन एक शख्स मलबे से जिंदा निकल आया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
18:40 (IST) 5 Aug 2025
Uttarkashi Cloudburst LIVE Updates: आपदास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Uttarkashi Cloudburst LIVE Updates: SDRF-NDRF और सेना मौके पर तैनात है। IRS सिस्टम एक्टिव है। राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। 108 एंबुलेंस, मेडिकल टीम, पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर हैं। राहत शिविरों में भोजन और दवाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। हर्षिल और झाला स्वास्थ्य केंद्रों में बेड, ऑक्सीजन, दवाइयों की व्यवस्था की गई है। गंगोत्री हाईवे कई जगहों पर मलबे से बंद है। BRO को तत्काल सड़क खोलने के निर्देश दिया गया है। नदी किनारे बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के आदेश हैं। DM ने सभी विभागों को अलर्ट पर रहने के दिए सख्त निर्देश हैं।
18:04 (IST) 5 Aug 2025
Uttarkashi Cloudburst LIVE Updates: उत्तरकाशी में आपदा ने मचाई तबाही
Uttarkashi Cloudburst LIVE Updates: उत्तरकाशी में बादल फटने के बाद धराली गांव और हर्षिल घाटी में तबाही मची है। उत्तरकाशी डीएम प्रशांत आर्य ने अभी तक 4 लोगों की मौत होने की पुष्टि की है। 100 से ज्यादा लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि जिस जगह बदल फटा है, वहां पर कई होटल और रेस्टोरेंट हैं। जिला प्रशासन की ओर से 2 हेल्पलाइन नंबर 01374-222126, 222722 और 9456556431 जारी किए गए हैं।