---विज्ञापन---

Uttarakhand Rain: उत्तराखंड में बारिश का कहर; दो की मौत, सीएम धामी ने अधिकारियों को किया अलर्ट

Uttarakhand Rain: उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश अब लोगों की जान पर बन आई है। मौसम विभाग की ओर से जारी ऑरेंज अलर्ट के बीच भारी बारिश के कारण दो लोगों की मौत हो गई। स्थिति को देखते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आपदा नियंत्रण कक्ष का दौरा किया और चार धाम तीर्थयात्रियों […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Jun 26, 2023 10:28
Share :
Uttarakhand Rain, Uttarakhand Weather, Heavy Rain in Uttarakhand, CM Dhami, IMD Alert

Uttarakhand Rain: उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश अब लोगों की जान पर बन आई है। मौसम विभाग की ओर से जारी ऑरेंज अलर्ट के बीच भारी बारिश के कारण दो लोगों की मौत हो गई।

स्थिति को देखते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आपदा नियंत्रण कक्ष का दौरा किया और चार धाम तीर्थयात्रियों को मौसम की स्थिति से अपडेट रहने की अपील की है। साथ ही रुद्रप्रयाग के डीएम ने भारी बारिश को देखते हुए केदारनाथ यात्रा अगले आदेश तक स्थगित कर दी है।

---विज्ञापन---

रुद्रप्रयाग के डीएम ने जारी की ये चेतावनी

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, लगातार बारिश के कारण बरसाती नाले उफान पर हैं। इससे गौरीकुंड-केदारनाथ मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ। रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि यह नाला गौरीकुंड से करीब तीन किलोमीटर आगे है। सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के कई जिलों में मौसम कार्यालय की ओर से ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है। अलर्ट के बीच राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश जारी है। उत्तराखंड मौसम विभाग ने रविवार को नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून, टिहरी और पौडी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है।

बारिश से बढ़ी भूस्खलन की घटनाएं

मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि श्रद्धालुओं से अपील है कि वे अगर मौसम खराब है तो उन्हें अपनी यात्रा रोक देनी चाहिए। मौसम विभाग के पूर्वानुमान का पालन करना चाहिए। उधर, लगातार बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई हैं, जिसके कारण कई सड़कें अवरुद्ध हो गईं। गंगा समेत कई सहायक नदियों में जल स्तर बढ़ गया है।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रुद्रप्रयाग जिले में भूस्खलन के बाद एक वाहन के मलबे में फंस जाने से 50 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान अनिल बिष्ट के रूप में हुई। अधिकारियों ने बताया कि दो अन्य वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। इसके अलावा उत्तरकाशी जिले की पुरोला तहसील के कंडियाल गांव में एक खेत में रोपाई करते समय युवक की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। मृतक की पहचान अभिषेक (20) के रूप में हुई है।

हरिद्वार में सबसे ज्यादा बारिश

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को ज्यादा बारिश वाले जिलों के साथ लगातार संपर्क में रहने का निर्देश दिया है ताकि आपात स्थिति होने पर प्रभावी कदम उठाए जा सकें। मौसम विभाग ने कहा है कि पिछले 24 घंटों में हरिद्वार में सबसे ज्यादा 78.5 मिमी, देहरादून में 33.2 मिमी, टिहरी में 26.2 मिमी, पौडी में 15.1 मिमी और पिथौरागढ में 12.6 मिमी बारिश हुई।

सीएम धामी ने जिलों के अधिकारियों को अलर्ट पर रहने और किसी भी चुनौती से निपटने के लिए पुलिस, एसडीआरएफ और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने को कहा है। साथ ही मुख्यमंत्री ने नदी-नालों के किनारे रहने वाले लोगों को अतिरिक्त सतर्क रहने की सलाह दी।

उत्तराखंड की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Jun 26, 2023 10:28 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें