Truck Overturned in Tehri: उत्तराखंड में आज सुबह कांवड़ियों के साथ हादसा हो गया। ट्रक में सवार होकर करीब 17 कांवड़ यात्री टिहरी से नरेंद्रनगर आ रहे थे कि अचानक ट्रक बीच सड़क पलट गया। हादसा ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे पर जाजल फकोट के पास हुआ। ट्रक पलटने से उसमें सवार सभी 17 कांवड़ यात्री दब गए। हादसे में 3 यात्रियों की मौत हो गई है और बाकी 14 घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया है। हादसे की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी थी। पुलिस ने मौके पर आकर बचाव अभियान चलाया। लोगों के साथ मिलकर ट्रक के नीचे से घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। ट्रक को JCB की मदद से सीधा करके रेस्क्यू किया गया।
ड्राइवर का कंट्रोल छूटने के कारण हुआ हादसा
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि ट्रक में सवार होकर कांवड़ यात्री ऋषिकेश से गंगोत्री जा रहे थे। हाईवे पर फोकट के पास मोड़ काटते समय ड्राइवर का ट्रक से कंट्रोल छूट गया और ट्रक सड़क पर पहाड़ी की तरफ पलट गया। अगर ट्रक सड़क के दूसरी ओर पलटता तो खाई में गिर जाता और बड़ा हादसा होता। ट्रक पलटता देखकर राहगीरों ने पुलिस को फोन किया। जानकारी मिलते ही पुलिस SDRF की टीम को लेकर मौके पर पहुंची। घायलों को एंबुलेंस से नरेंद्र नगर स्वास्थ्य केंद्र फोकट भिजवाया गया। डॉक्टरों ने 4 गंभीर घायलों को ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया। 9 कांवड़िए नरेंद्र नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ही हैं।
हादसे को लेकर क्या बोली पुलिस?
टिहरी में हुए हादसे की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आज कंट्रोल रूम में ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे पर हादसा होने की खबर मिली। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। हालात देखकर दूसरे थानों की पुलिस भी बुलाई गई। SDRF को भी हादसे की जानकारी दी गई। लोगों के साथ मिलकर पुलिस और SDRF ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। हादसे में 3 कांवड़ यात्रियों की मौत हुई है और 14 यात्री घायल हुए हैं। हादसा ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुआ।