---विज्ञापन---

Snowfall Updates: उत्तराखंड में कब होगी बर्फबारी? कश्मीर, हिमाचल में मिली खुशखबरी

Snowfall Updates: देशभर में पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो चुकी है। जिसकी वजह से कई क्षेत्रों का मौसम बदलने लगा है। कश्मीर, हिमाचल में तो बर्फ की चादर बिछ चुकी है, जानिए उत्तराखंड में बर्फबारी कब होगी?

Edited By : Shabnaz | Updated: Nov 25, 2024 09:14
Share :
Uttarakhand snowfall
Photo Credit- Meta AI

Snowfall Updates: नवंबर के महीने में पहाड़ों पर मौसम बदलने लगता है। हर तरफ बर्फ की सफेद चादर दिखाई देती है। इस मौसम में बर्फबारी का लुत्फ लेने के लिए लोग इन पहाड़ी इलाकों का रुख करते हैं। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी ने मौसम का मिजाज बदल दिया है। लेकिन उत्तराखंड में अभी तक बर्फबारी नहीं हुई है। हालांकि उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में कोहरा और ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिसकी वजह से मौसम में ठंडक बढ़ गई है। जानिए राज्य में बर्फबारी कब तक हो सकती है?

उत्तराखंड में कब होगी बर्फबारी?

उत्तराखंड में अभी पर्वतीय क्षेत्रों में भी बर्फबारी नहीं हो रही है। हालांकि रविवार को ऊंची पहाड़ियों पर सीजन की पहली बर्फबारी देखने को मिली। लेकिन ये बर्फबारी केवल ऊंची पहाड़ियों पर देखने को मिली। राज्य के लोगों को अभी भी बर्फबारी का इंतजार है। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है, लेकिन अभी भी पूरे राज्य में बर्फबारी के लिए और इंतजार करना पड़ेगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Bihar Weather: बिहार में सर्दी को लेकर चेतावनी! 10 जिलों में गिरा तापमान, पढ़िए मौसम अपडेट

विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तराखंड में बर्फबारी की कमी होने का कारण ग्लोबल वार्मिंग है। उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि इस हफ्ते भी मौसम शुष्क ही रहेगा। वहीं, सुबह और शाम को बादल छाए रहने से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।

---विज्ञापन---

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश में भी मौसम ने तेजी से करवट ली है। क्योंकि ऊंचे इलाकों में शनिवार शाम को बर्फबारी हुई। हालांकि रविवार राज्य में मौसम साफ रहा। बर्फबारी से ही पहाड़ी इलाकों में ठंड बढ़ गई है।तापमान में गिरावट के साथ ही कई जगह पर ठंडी हवाएं भी चल रही हैं। रविवार को शिमला का न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस तक रहा। बर्फबारी के चलते अगर किसी को कोई परेशानी होती है तो वह आपातकालीन संपर्क नंबर 112 पर फोन करके मदद मांग सकता है।

जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी

जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई। जहां पर बर्फबारी हुई, उसमें गुलमर्ग समेत कश्मीर के ज्यादातर ऊंचे इलाकों थे। बर्फबारी के बाद गुलमर्ग में अधिकतम तापमान 3.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान -1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, लेह में अधिकतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान -7.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।


ये भी पढ़ें: UP Weather: यूपी में 5 दिन बारिश का अलर्ट… 12 शहरों में गिरा तापमान, पढ़िए अपडेट

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Nov 25, 2024 09:14 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें