---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

हरिद्वार जेल में 15 HIV पॉजिटिव कैदी मिले, खबर फैलते ही प्रशासन में मची अफरा तफरी

उत्तराखंड की हरिद्वार जेल में एक बार फिर से कैदी HIV पॉजिटिव मिले हैं और वे एड्स से पीड़ित हैं। यह खुलासा होने के बाद जेल और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। कैदियों की रिपोर्ट आने के बाद एक्शन मोड में आते हुए जेल प्रशासन ने कैदियों को सबसे अलग कर दिया है।

Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Apr 9, 2025 14:29
Haridwar Jail HIV Positive

(पंकज कौशिक, हरिद्वार)

उत्तराखंड के हरिद्वार से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। हरिद्वार की जिला कारागार में कैदी HIV पॉजिटिव मिले हैं और वे एड्स से पीड़ित हैं। यह खुलासा होने के बाद जेल और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। कैदियों के हेल्थ चेकअप में मामलों का खुलासा हुआ, जिसकी जानकारी जेल और विभाग के उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। वहीं अब इन एड्स पीड़ित कैदियों को जेल में रखने के लिए अलग से बैरक बना दी गई है।

---विज्ञापन---

हरिद्वार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने इसकी पुष्टि की और बताया कि 7 अप्रैल को हरिद्वार की जिला कारागार में हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया था। इसमें एक-एक कैदी के सभी मेडिकल टेस्ट किए, जिसमें 15 कैदियों की HIV रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन कैदियों को अब एक ही बैरक में रखा गया है और इलाज शुरू करा दिया गया है। साथ ही जागरुकता का ध्यान दिया जा रहा है, ताकि दूसरे कैदियों में कोई भ्रम न फैले।

हरिद्वार की जिला कारागार में इस समय 1100 कैदी। साल 2017 में भी 16 कैदी HIV पॉजिटिव मिले थे।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Apr 09, 2025 12:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें