उत्तराखंड के कोतवाली तिराहे से कालाढूंगी को जाने वाले आंतरिक मार्ग में एक व्यक्ति तेजी से कार लेकर आया। कार से लड़ने-झगड़ने की आवाज आई और चलती कार का महिला ने दरवाजा खोल दिया। बाद में कार की गति चालक ने धीमी की तो महिला अपने बच्चों समेत उतरी और गुस्से में पैदल चल दी। यह घटना बीते शनिवार दोपहर की है। जब महिला से मामला पूछा गया तो उसने बताया कि कार चलाने वाला उसका जीजा है, जो वनभूलपुरा का निवासी है।
खबर के मुताबिक, जीजा को उसने तबियत खराब होने पर अस्पताल तक छोड़ने की बात कही थी, लेकिन कार में बिठाने के बाद जीजा ने साली को अस्पताल न ले जाकर घूमने चलने की बात कह डाली। इस पर महिला ने मना किया तो जीजा को गुस्सा आ गया और जबरदस्ती कार में बैठा कर घूमने की जिद करने लगा।
साली ने गुस्से में कार का दरवाजा खोला
कोतवाली के पास पहुंचने पर साली ने कार का दरवाजा खोल दिया। जिसके बाद डर के मारे जीजा ने कार की चाल धीमी की तो वह अपने दोनों बच्चों संग उतरी और पैदल अस्पताल की ओर चल दी। जीजा गुस्से में कार के खुले दरवाजे संग कालाढूंगी रोड की ओर फरार हो गया। इस घटना पर कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। अगर इस मामले में तहरीर आएगी तो कार्रवाई की जाएगी।
महिला ने की थी अस्पताल जाने की मांग
वहीं, खबर के अनुसार, बीमार साली ने जीजा को अस्पताल लेकर चलने को कहा था, लेकिन जीजा इलाज कराने की बजाय उससे घूमने की बात करने लगा। जब महिला ने मना किया तो जीजा ने उसे जबरदस्ती अपनी कार में बैठा लिया। जीजा उसे घूमाने ले जाने की जिद पर अड़ा रहा। दोनों के बीच कार में हुए घमासान के बाद चलती हुई कार का महिला ने दरवाजा खोला और बच्चों सहित उतर गई। इस मामले में अब तक पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस के मुताबिक, अगर इस मामले में कोई शिकायत आती है तो तुरंत एक्शन लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- कौन हैं नोएडा की नई DM मेधा रूपम? पिता मुख्य चुनाव आयुक्त, शूटिंग खिलाड़ी होने के बाद बनीं IAS