Uttarakhand Flood Situation: इस बार बारिश ने पहाड़ी राज्यों में भारी तबाही मचाई है। हिमाचल प्रदेश में फ्लैश फ्लड के बाद प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मनाली और कुल्लू के हालात सभी ने देखे थे। अब ऐसी ही नजारा उत्तराखंड के उत्तरकाशी में दिखने लगा है। यहां लगातार हो रही बारिश के कारण कई मकान और रास्ते बह गए हैं। इतनी ही नहीं पिछले कई दिनों से यहां बिजली भी कटी हुई है।
पहाड़ों पर फसलें पूरी तरह बर्बाद
उत्तरकाशी के जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) अभिषेक रोहिला ने मानसून की भारी बारिश पर समाचार एजेंसी एएनआई से बात की। उन्होंने कहा कि लगातार मूसलाधार बारिश ने उत्तरकाशी जिले के कई इलाकों को गंभीर नुकसान पहुंचाया है। जिले के पुरोला, बड़कोट और डुंडा में 50 इमारतें क्षतिग्रस्त हुई हैं। 50 से ज्यादा सड़कें पूरी तरह से बंद हैं। 40 गांवों में बिजली आपूर्ति भी ठप है। इतनी ही नहीं, बड़ी संख्या में खेती भी बर्बाद हो गई है।
आवासीय स्कूल में घुसा पानी, बच्चों को निकाला
एएनआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि शनिवार को भारी बारिश के कारण एक आवासीय विद्यालय में पानी भर जाने के बाद स्कूल को खाली कराना पड़ा। इससे पहले गुरुवार आधी रात को उत्तरकाशी आपदा प्रबंधन की ओर से एसडीआरएफ को गंगनानी के पास मलबा गिरने से कस्तूरबा इंटर कॉलेज में छात्रों के फंसे होने की सूचना दी गई थी।
150 छात्रों का किया रेस्क्यू
इसके बाद उत्तराखंड राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के जवानों ने 150 छात्रों को रेस्क्यू करके सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया था। जिलाधिकारी ने बताया कि क्षेत्र के होटलों, दुकानों और आसपास के घरों के लोगों को संभावित खतरे के कारण तुरंत सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। ताकि कोई जनहानि न हो।
#WATCH | Uttarakhand: Arakot-Himachal Pradesh road was blocked due to a heavy landslide near Arakot market. In view of the monsoon alert, the passengers should postpone their Gangotri-Yamunotri Yatra for the time being: SP Uttarkashi Arpan Yaduvanshi pic.twitter.com/l0rerwuO8h
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 23, 2023
यमुनोत्री नेशनल हाईवे बंद
उत्तरकाशी प्रशासन के मुताबिक, छटांगा समेत कई जगहों पर हाईवे बंद है। स्थिति का जायजा लेने के लिए तहसीलदार को मौके पर भेजा गया है। उत्तरकाशी के आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने बताया कि बड़कोट क्षेत्र में गंगनानी के पास भारी बारिश के कारण यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर काफी मलबा और पत्थर आ गए हैं।
उत्तरकाशी की एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि आराकोट बाजार के पास भारी भूस्खलन के कारण आराकोट-हिमाचल प्रदेश मार्ग अवरुद्ध हो गया। एसपी ने मानसून अलर्ट को देखते हुए लोगों से गंगोत्री-यमुनोत्री की यात्रा फिलहाल स्थगित करने की अपील की है।