---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल का इस्तीफा, विवादित बयान की वजह से छोड़ना पड़ा पद; जानें मामला

उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रदेश के वित्त और संसदीय कार्य मंत्री ने अपने पद से रिजाइन कर दिया है। पूरा मामला एक बयान से जुड़ा है। बयान के बाद उनके ऊपर इस्तीफा दिए जाने का दबाव बढ़ रहा था। पूरा मामला क्या है, विस्तार से इसके बारे में जानते हैं?

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Mar 16, 2025 20:05
Premchand Agarwal

उत्तराखंड के वित्त और संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने पद से इस्तीफा दे दिया है। विवादित बयान देने के बाद से लगातार उनके रिजाइन की मांग की जा रही थी। फरवरी महीने में उन्होंने बजट सत्र के दौरान उत्तराखंड विधानसभा में बयान दिया था। विपक्षी विधायकों के साथ बहस के दौरान अग्रवाल ने कहा था कि क्या यह राज्य पहाड़ियों के लिए बनाया गया है? इसके बाद से उनके खिलाफ प्रदर्शन किए जा रहे थे। हालांकि पद छोड़ने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वे भावुक नजर आए। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ माहौल बनाया जा रहा था। बता दें कि उनकी टिप्पणी के बाद से लगातार राज्य में आक्रोश की स्थिति देखी जा रही थी।

यह भी पढ़ें:माता वैष्णो देवी मंदिर में टूटा 5 साल के दान का रिकॉर्ड, इस साल 94 लाख से अधिक भक्तों ने किए दर्शन

---विज्ञापन---

अलग-अलग संगठन और राजनीतिक दल उनसे इस्तीफा दिए जाने की मांग कर रहे थे। प्रेमचंद अग्रवाल ने खुद को राज्य का आंदोलनकारी बताया और इस्तीफे की पेशकश की। अपने आवास पर उन्होंने मीडिया को संबोधित किया। अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड के गठन से पहले उन्होंने 1994 से लगातार आंदोलन किया था। तत्कालीन सरकार ने उनके खिलाफ एनएसए लगाने की कोशिश भी की थी।

सीएम को सौंपा इस्तीफा

उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इस्तीफा सौंपा है। उन्होंने कहा कि वे उत्तराखंड के विकास में अपना योगदान देते रहेंगे। हालांकि उन्होंने अपनी टिप्पणी पर बवाल मचने के बाद माफी भी मांगी थी। उन्होंने कहा था कि मैंने पूरे उत्तराखंड के बारे में बात की थी। मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। मुझे लगता है कि इससे कई लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। मैं उसके लिए दिल से खेद व्यक्त करता हूं और उनसे माफी मांगता हूं। इससे पहले केदारनाथ से भाजपा विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि केदारनाथ में यात्रा प्रबंधन के लिए एक बैठक हुई थी और लोगों ने कुछ मुद्दे उठाए थे, जिन पर ध्यान नहीं दिया गया।

यह भी पढ़ें:पंजाब पहुंचे अरविंद केजरीवाल, बोले- सीएम के तौर पर 5 साल का कार्यकाल पूरा करेंगे भगवंत मान, नशे को लेकर कही ये बात

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Mar 16, 2025 07:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें