Uttarakhand CM Dhami Signed Rs 10000 Crore Investment MoUs: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को चेन्नई में आयोजित रोड शो में हिस्सा लिया। यहां सीएम धामी ने विभिन्न सेक्टर्स से जुड़े निवेशकों के साथ बैठक की। चेन्नई रोड शो के दौरान सीएम धामी की मौजूदगी में राज्य सरकार ने विभिन्न उद्योग समूहों के साथ 10150 करोड़ के इनवेस्टमेंट MoU साइन किया है। इस करोड शो में सीएम धामी के साथ कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और सौरभ बहुगुणा भी शामिल हुए। सीएम धामी ने इस रोड शो में उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए हिस्सा लिया। उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट इस साल 8 और 9 दिसंबर को देहरादून में होने वाला है।
सीएम धामी की मौजूदगी में जिन उद्योग समूहों के साथ इनवेस्टमेंट MoU साइन हुए हैं, उसमें हेल्थकेयर, फार्मा, एनर्जी सेक्टर सहित कई क्षेत्र के उद्योग शामिल हैं।
रोड शो में साइन हुए 10 हजार करोड़ के MoU
चेन्नई में हुए रोड शो के पहले सत्र में हुए में स्टार्टअप एंड इक्यूवेटर हेतु जुलाई वेंचर्स के साथ 1000 करोड़ का, हेल्थ केयर सेक्टर में निवेश के लिए क्षणा ग्रुप के साथ 1000 करोड़ का, उच्च शिक्षा में निवेश के लिए SRM यूनिवर्सिटी के साथ 600 करोड़ का, हेलीपोर्ट औ ऊर्जा क्षेत्र में रिफेक्स ग्रुप के साथ 500 करोड़ का, एरोमा पार्क हेतु ईन्फ्ला मोवी ग्रुप के साथ 250 करोड़ और टूरिज्म सेक्टर में निवेश के लिए मिलटेक्स ग्रुप के साथ 100 करोड़ का MoU साइन किया गया। वहीं रोड शो के दूसरे सत्र में सर्वोदय ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल के लिए 1 हजार करोड़ का, अपोलो हॉस्पिटल 500 करोड़ का, क्राफ्ट स्मिथ इंडिया 1 हजार करोड़ का, इंफिनिटी ग्लोबल 4 हजार करोड़ का और TPMI के साथ 200 करोड़ रुपए का MoU साइन हुआ है।
यह भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी से दिलवाऊंगा मकान और पैसे…कहकर विश्वास में लिया और डेढ़ साल के बच्चे को उठा ले गया
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का न्योता
रोड शो के दौरान सीएम धामी ने विभिन्न समूहों के निवेशकों को देहरादून में 8 और 9 दिसंबर को होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए आमंत्रित किया। सीएम ने कहा कि तमिलनाडु और उत्तराखंड का आध्यात्मिक रूप से संबंध है। तमिलनाडु में रामेश्वरम और उत्तराखण्ड में श्री केदारनाथ ज्योतिर्लिंग विद्यमान हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड और तमिल संगमम को आगे बढ़ाया जाएगा।