---विज्ञापन---

Uttarakhand: जब टहलते-टहलते चाय की गुमटी पर पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, लोगों से जाना सरकार का फीडबैक

Uttarakhand: उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर चंपावत पहुंचे। इस दौरान यहां उन्होंने सुबह की सैर के दौरान लोगों से बातचीत की। राज्य सरकार की ओर से किए गए विकास कार्यों के बारे में फीडबैक लिया। सीएम ने सरकार के बारे में जानने के […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Feb 24, 2023 16:12
Share :
Uttarakhand Chief Minister Dhami reached tea stall while walking, hindi news, video viral

Uttarakhand: उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर चंपावत पहुंचे। इस दौरान यहां उन्होंने सुबह की सैर के दौरान लोगों से बातचीत की। राज्य सरकार की ओर से किए गए विकास कार्यों के बारे में फीडबैक लिया। सीएम ने सरकार के बारे में जानने के लिए एक चाय बेचने वाले से बातचीत की।

सरकारी योजनाओं के बारे में लिया फीडबैक

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सीएम धामी ने लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली। सीएम धामी ने इसके बारे में ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि आज अपने दो दिवसीय चंपावत दौरे पर प्रात: भ्रमण के दौरान युवा साथियों और स्थानीय लोगों से मिलकर सरकार की ओर से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों से संबंधित फीडबैक लिया। लोगों के चेहरों पर दिख रहे संतोष के भाव हमें राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है।

---विज्ञापन---

चाय की दुकान चलाने वाले वित्यानंद जोशी से की बात

सीएम धामी ने बताया कि पदयात्रा के दौरान लोगों से बातचीत के पीछे उनका मकसद लोगों से फीडबैक लेना था। धामी सर्किट हाउस से ब्लॉक रोड स्थित नित्यानंद जोशी की चाय की दुकान पर पहुंचे। सबसे पहले सूर्य नमस्कार किया। फिर चाय की चुस्कियां लेते हुए नित्यानंद जोशी और अन्य लोगों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने सरकारी योजनाओं, कार्यक्रमों और विकास कार्यों की चर्चा की। इस बीच उन्होंने वहां मौजूद मासूम रियांश से भी बात की।

खेल के मैदान में तैयारी कर रहे युवाओं के बीच पहुंचे

इसके बाद वे नागनाथ वार्ड होते हुए निकले। जहां उन्होंने पानी भरने वाली महिला से भी बात की। पीने के पानी की स्थिति के बारे में जानकारी ली। इसके बाद मुख्यमंत्री मुख्य बाजार होते हुए गोरालचोड़ मैदान पहुंचे। उन्होंने मुख्य बाजार के दुकानदारों से बात कर उनका हाल जाना। मुख्यमंत्री ने यहां विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के लिए अभ्यास कर रहे युवाओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए बधाई दी।

उत्तराखंड की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Feb 24, 2023 04:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें