---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Uttarakhand Budget 2025: रसोई गैस के लिए 55 करोड़, 10 करोड़ में मां शारदा काॅरिडोर…, पढ़ें बजट की बड़ी घोषणाएं

Uttarakhand Budget 2025: उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार 1 लाख करोड़ रुपये का बजट पारित किया गया है। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज उत्तराखंड का बजट विधानसभा में पेश किया। आइये जानते हैं बजट की बड़ी घोषणाएं।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Feb 20, 2025 14:54
Uttarakhand Budget 2025
Uttarakhand Budget 2025

Uttarakhand Budget 2025 Highlights: उत्तराखंड विधानसभा में आज वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया। उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का बजट पेश किया गया है। बजट में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना हेतु 60 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। वहीं किसानों की पेंशन के लिए 42 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। वहीं महिलाओं को नंदा गौरा योजना के तहत 157 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।

पढ़ें बजट की बड़ी घोषणाएं

1.शारदा काॅरिडोर के लिए 10 करोड़ का प्रावधान

---विज्ञापन---

2. स्मार्ट सिटी में इलेक्ट्रिक बसों के लिए 6.5 करोड़

3. होमगार्ड कल्याण कोष के लिए 1 करोड़

---विज्ञापन---

4.यूसीसी के क्रियान्वयन के लिए 30 करोड़

5.पेयजल और सिंचाई योजनाओं के लिए 490 करोड़

6.सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लिए 1811 करोड़ का प्रावधान

7.विभिन्न योजनाओं में सब्सिडी के लिए 918 करोड़ का प्रावधान

8.अन्नपूर्ति योजना के लिए 600 करोड़

9.प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 54 करोड़

10.प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण- 207 करोड़

11.गरीब परिवारों के लिए रसोई गैस अनुदान- 55 करोड़

12.मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना हेतु 60 करोड़

13.ट्राउट प्रोत्साहन योजना के तहत 146 करोड़

14.14.नंदा गौरा योजना के लिए 157 करोड़

15.जमरानी बांध के लिए 625 करोड़

16.एमएसएमई के लिए 50 करोड़

17.मेगा प्रोजेक्ट योजना के तहत 500 करोड़

18.सौंग बांध के लिए 75 करोड़

19.सड़कों के लिए 900 करोड़

20.टिहरी झील के विकास के लिए 100 करोड़

21.चारधाम मार्ग सुधारीकरण के लिए 10 करोड़

22.प्रदेश में 220 किमी लंबी नई सड़के बनेगी

23.कैंपा योजना के लिए 395 करोड़

वहीं बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने आवास पर पूजा की। वित्त मंत्री ने तुलसी, केले के पौधे की पूजा की। उन्होंने कहा कि आज का दिन उत्तराखंड के लिए बड़ा है। क्योंकि सरकार आगामी वित्त वर्ष के लिए बजट पेश करने जा रही है। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि हर वर्ग के लिए कुछ बेहतर लेकर आए।

ये भी पढ़ेंः UP Budget 2025: 4 नए एक्सप्रेसवे, 16 मेडिकल काॅलेज, छात्राओं को स्कूटी…पढ़ें यूपी के बजट की बड़ी घोषणाएं

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Feb 20, 2025 02:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें