Uttar Pradesh Weather, Aaj ka Mausam: उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिलों में इस वक्त लू के थपड़ों से सभी बेहाल हैं। मथुरा और वृंदावन का तापमात सोमवार को सर्वाधिक 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। उधर, यूपी के बुंदेलखंड और पूर्वी जिलों में मौसम ने अचानक करवट बदल ली है। यहां मंगलवार सुबह से बारिश कौ दौर जारी है। जालौन समेत कुछ जिलों में ओले गिरने की भी खबर है। बताया गया है कि यहां 24 मई यानी बुधवार तक मौसम ऐसा ही रहेगा।
17 जिलों में हीटवेव से लोग बेहाल
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश के करीब 17 जिले हीटवेव यानी लू की चपेट में हैं। इनमें गौतमबुद्धनगर (नोएडा), गाजियाबाद, मथुरा, आगरा, अलीगढ़, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज और वाराणसी समेत अन्य जिले शामिल हैं। यहां तापमान सामान्य से काफी ज्यादा है। सोमवार को उत्तर प्रदेश के मथुरा-वृंदावन में सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया है। इसी के बीच मौसम विभाग की ओर से करीब 20 जिलों के लिए तेज हवाओं के साथ बारिश की भी चेतावनी जारी की गई है।
UP | With the maximum temperature expected to reach 43.0° C in Varanasi, the heatwave continues in the city. People can be seen queuing at nearby stalls to drink Lemonade and 'Sattu' to cool themselves. pic.twitter.com/5AGCwMS1Sw
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 22, 2023
---विज्ञापन---
इन जिलों में मिलेगी गर्मी से राहत
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को सहारनपुर, लखीमपुर खीरी, मुजफ्फरनगर, शामली, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बागपत, मेरठ, बिजनौर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर और देवरिया जिलों में बारिश का अलर्ट है। इसी क्रम में मंगलवार सुबह से बुंदेलखंड के कई जिलों में सुबह से ही बारिश शुरू हो गई। बारिश के कारण यहां का तापमान न्यूनतम से काफी नीचे आ गया।
कुशीनगर-जालौन में तेज बारिश-ओले गिरे
एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि यूपी के कुशीनगर में मंगलवार सुबह तेज बारिश हुई बारिश के कारण सब्जी किसानों को भारी नुकसान की आशंका है। इसके अलावा जालौन जिले में भी सुबह बारिश के ओलावृष्टि हुई। तेज हवाओं के कारण यहां कई पेड़ भी गिरा, जिससे बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे मौसम ऐसा ही रहने का अलर्ट जारी है।