Vrindavan News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वृंदावन (Vrindavan) स्थित बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Temple) में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। समय रहते पुलिस और सुरक्षा कर्मियों ने लोगों की जान बचा ली। रविवार को बेतहाशा भीड़ होने के कारण कई लोग लोग दबकर घायल हो गए। कई लोगों का दम फूल गया। घायलों को भर्ती कराया गया है। बता दें कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भीड़ के कारण यहां दो लोगों की मौत हो चुकी है।
मंदिर पट खुलते ही पहुंची भीड़
जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह मंदिर के पट खुलने के साथ ही बेतहाशा भीड़ पहुंच गई। छटीकरा मार्ग से लेकर मंदिर परिसर तक गली में खचाखच लोग भरे हुए थे। भीड़ के दबाव में कानपुर निवासी शोभा दीक्षित (75), सुभाष चंद्र (70), रेनू शर्मा, देवांशी (57) और पुनता शर्मा (33) घायल हो गए। सुरक्षा कर्मियों और पुलिस वालों ने सभी को भीड़ से बाहर निकाला।
Mathura, Uttar Pradesh | Devotees throng Bankey Bihari temple in Vrindavan in large numbers on the occasion of 'Kartik Purnima'; outside visuals from the temple pic.twitter.com/ZgTaCHqnGF
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 7, 2022
---विज्ञापन---
वीकेंड पर आती है बेतहाशा भीड़
सभी घायलों को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उन्हें उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। इनके अलावा मौके पर और भी कई लोग घायल हुए हैं। घटना के बारे में मथुरा के एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया कि जन्माष्टमी पर हुए हादसे के बाद रोक-रोककर श्रद्धालुओं को दर्शन कराने की व्यवस्था है, लेकिन वीकेंड होने के कारण वृंदावन में ज्यादा लोग पहुंचते हैं।
Mathura, UP | Devotees celebrate the Kartik Utsav in Vrindavan as they adorn deities in new clothes, light lamps and feast as part of celebrations (06.11) pic.twitter.com/0sR07thW9n
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 7, 2022
कार्तिक पूर्णिमा पर पहुंचे असंख्य लोग
बता दें कि आज यानी सोमवार को भी वृंदावन में भारी भीड़ है। पंचांग के मुताबिक आज कार्तिक पूर्णिमा है। इसलिए वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ पहुंची है। समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से मंदिर परिसर के बाहर मौजूद भीड़ के फोटो जारी किए गए हैं।