---विज्ञापन---

Vrindavan: बांके बिहारी मंदिर में बड़ा हादसा होने से टला, बेतहाशा भीड़ में कई घायल, पुलिसवालों ने ऐसे बचाई जान

Vrindavan News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वृंदावन (Vrindavan) स्थित बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Temple) में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। समय रहते पुलिस और सुरक्षा कर्मियों ने लोगों की जान बचा ली। रविवार को बेतहाशा भीड़ होने के कारण कई लोग लोग दबकर घायल हो गए। कई लोगों का दम फूल गया। घायलों […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Nov 7, 2022 12:12
Share :

Vrindavan News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वृंदावन (Vrindavan) स्थित बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Temple) में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। समय रहते पुलिस और सुरक्षा कर्मियों ने लोगों की जान बचा ली। रविवार को बेतहाशा भीड़ होने के कारण कई लोग लोग दबकर घायल हो गए। कई लोगों का दम फूल गया। घायलों को भर्ती कराया गया है। बता दें कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भीड़ के कारण यहां दो लोगों की मौत हो चुकी है।

मंदिर पट खुलते ही पहुंची भीड़

जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह मंदिर के पट खुलने के साथ ही बेतहाशा भीड़ पहुंच गई। छटीकरा मार्ग से लेकर मंदिर परिसर तक गली में खचाखच लोग भरे हुए थे। भीड़ के दबाव में कानपुर निवासी शोभा दीक्षित (75), सुभाष चंद्र (70), रेनू शर्मा, देवांशी (57) और पुनता शर्मा (33) घायल हो गए। सुरक्षा कर्मियों और पुलिस वालों ने सभी को भीड़ से बाहर निकाला।

वीकेंड पर आती है बेतहाशा भीड़

सभी घायलों को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उन्हें उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। इनके अलावा मौके पर और भी कई लोग घायल हुए हैं। घटना के बारे में मथुरा के एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया कि जन्माष्टमी पर हुए हादसे के  बाद रोक-रोककर श्रद्धालुओं को दर्शन कराने की व्यवस्था है, लेकिन वीकेंड होने के कारण वृंदावन में ज्यादा लोग पहुंचते हैं।

कार्तिक पूर्णिमा पर पहुंचे असंख्य लोग

बता दें कि आज यानी सोमवार को भी वृंदावन में भारी भीड़ है। पंचांग के मुताबिक आज कार्तिक पूर्णिमा है। इसलिए वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ पहुंची है। समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से मंदिर परिसर के बाहर मौजूद भीड़ के फोटो जारी किए गए हैं।

First published on: Nov 07, 2022 12:12 PM
संबंधित खबरें