सोशल मीडिया पर लोगों में वायरल होने और पैसे कमाने का सनक इस कदर सवार है कि लोग अपनी जान भी दांव पर लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं। रील बनाने के चक्कर में युवा पीढ़ी खतरनाक स्टंट कर रही है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के उन्नाव से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां रील बनाने के चक्कर में एक युवक रेल की पटरी पर लेट गया और ट्रेन भी उसके ऊपर से गुजर गई, लेकिन गनीमत रही कि युवक को कुछ नहीं हुआ।
गिरफ्तार हुआ रील बनाने वाला युवक
दरअसल, उन्नाव के हसनगंज के न्योतनी कस्बा के मोहल्ला दयानंद नगर के रहने वाले रंजीत चौरसिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि वह कानपुर-लखनऊ रेल मार्ग पर कुसुंभी स्टेशन के पास रेल पटरी पर लेट गया। इसके बाद युवक के ऊपर से वंदे भारत ट्रेन गुजर गई। युवक ने इसका वीडियो अपने मोबाइल से बना लिया और इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रेलवे पुलिस हरकत में आई। जीआरपी उन्नाव के दरोगा मनोज कुमार ने मामले की जांच की। जांच में पता चला कि वीडियो में दिखाई दे रहा युवक रंजीत चौरसिया है। इसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया।
रेलवे अधिनियम की धारा 150 के तहत मुकदमा दर्ज
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा 150 के तहत मुकदमा दर्ज किया। रंजीत को गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश किया गया। जहां से न्यायालय ने उसे ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया। रेलवे प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए ऐसी खतरनाक हरकतें न करें। इससे जान का खतरा होने के साथ रेल संचालन में भी बाधा आ सकती है। यह कानूनी अपराध है।
रंजीत के पिता ने वीडियो एडिट करने का किया दावा
वहीं, रंजीत के पिता का कहना है कि बेटे ने रेल पटरी पर लेकर वीडियो नहीं बनाई, बल्कि एडिट कर उसे बनाया गया है। पूरे मामले में जीआरपी एसओ अरविंद पांडे का कहना है कि रंजीत सोहरामऊ स्थित एक ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के गोदाम में काम करता है। साथ ही वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करता है। 3 अप्रैल को वह अजगैन के कुसुंभी में मेला देखने गया था। इसी दौरान उसने कानपुर-लखनऊ रेल रूट पर ट्रैक के बीच लेटकर ऊपर से गुजरी वंदे भारत ट्रेन का वीडियो बनाया। जीआरपी वीडियो की जांच कर रही है। न्यूज 24 इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
#उन्नाव में रील बनाने की सनक एक युवक पर भारी पड़ गई। कुशुम्भी स्टेशन पर रंजीत चौरसिया नामक युवक ने खतरनाक स्टंट करते हुए ट्रेन के नीचे लेटकर वीडियो बनाया। सामने से पूरी ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई, लेकिन वह चमत्कारिक रूप से बच गया। यह खतरनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही… pic.twitter.com/2DJ8XHgW2Q
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) April 7, 2025