---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश: दहेज नहीं दिया तो बहू को लगा दिया HIV संक्रमित इंजेक्शन, पुलिस पर उठ रहे ये सवाल

Crime News: एक नवविवाहित महिला के साथ ऐसा अत्याचार हुआ, जिसे सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे। दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने उसे ऐसी सजा दी, जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। आइए जानते हैं पूरा मामला...

Edited By : Ashutosh Ojha | Updated: Feb 15, 2025 14:36
Share :
Crime News
Crime News

Crime News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं। एक नवविवाहिता के साथ ऐसा अपराध हुआ, जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। शादी के बाद ससुराल वालों की बढ़ती दहेज मांगें जब पूरी नहीं हुईं, तो उन्होंने ऐसा खौफनाक कदम उठाया, जिससे पीड़िता की जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई। एक दिन अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और जब मेडिकल जांच हुई, तो वो HIV पॉजिटिव निकली। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला…

दहेज की मांग न पूरी होने पर बहू को दी खौफनाक सजा

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने अपनी बहू को HIV संक्रमित इंजेक्शन लगा दिया। पीड़िता के पिता ने अदालत में बयान दिया कि उन्होंने बेटी की शादी में लाखों रुपये खर्च किए, लेकिन शादी के बाद से ही ससुराल वाले लगातार उसे परेशान कर रहे थे। जब पुलिस ने उनकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया, तो उन्होंने अदालत का दरवाजा खटखटाया। अदालत के आदेश के बाद यूपी पुलिस ने पीड़िता के पति, ससुराल के अन्य सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

---विज्ञापन---

शादी में दिए लाखों रुपये, फिर भी बढ़ती रही दहेज की मांग

पुलिस के अनुसार, पीड़िता की शादी फरवरी 2023 में हुई थी। शादी में लड़की के पिता ने 15 लाख रुपये नकद और एक छोटी एसयूवी गाड़ी दी थी। लेकिन ससुराल वालों ने 10 लाख रुपये और एक बड़ी SUV की मांग की। जब परिवार यह मांग पूरी नहीं कर पाया, तो उन्होंने लड़की को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। मार्च 2023 में उसे घर से निकाल दिया गया। पंचायत के हस्तक्षेप के बाद वह ससुराल लौटी, लेकिन वहां फिर से प्रताड़ना झेलनी पड़ी। मई 2024 में, ससुराल वालों ने उसे जबरन HIV संक्रमित इंजेक्शन लगा दिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई।

HIV संक्रमित इंजेक्शन लगाकर बहू की जान लेने की कोशिश

पीड़िता के पिता ने बताया कि जब उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, तो थाना प्रभारी ने कहा कि पहले “ऊपर से आदेश लाओ”। जब वे सहारनपुर के SSP के पास गए, तो वहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई। पुलिस द्वारा अनदेखी किए जाने के बाद, परिवार ने अदालत में अपील की। अदालत ने मामले को गंभीर मानते हुए पुलिस को तत्काल FIR दर्ज करने का आदेश दिया। इसके बाद पीड़िता के पति, 38 वर्षीय देवर, 35 वर्षीय जेठानी और 56 वर्षीय सास के खिलाफ हत्या की कोशिश, दहेज उत्पीड़न, मारपीट और अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस जांच में जुटी, दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। पीड़िता के मेडिकल टेस्ट में HIV पॉजिटिव पाया गया, जबकि उसके पति की रिपोर्ट नेगेटिव आई। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि ससुराल वालों ने कहां से HIV संक्रमित इंजेक्शन लिया और इसे लगाने के पीछे उनकी मंशा क्या थी। वहीं थाना प्रभारी ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की गई थी। पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Feb 15, 2025 02:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें