---विज्ञापन---

दोस्त का कर्ज चुकाने के लिए सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे छात्रों ने कर दी खौफनाक वारदात, पुलिस ने ऐसा खोला राज

Uttar Pradesh News in Hindi: प्रयागराज। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की प्रयागराज (Prayagraj) पुलिस ने छह लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जब इन लुटेरों की कुंडली खंगाली तो होश उड़ गए। सभी आरोपी प्रयागराज में रहकर सिविल सर्विसेज, एनडीए समेत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां कर रहे थे। पुलिस ने इनके पास से लूट […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Nov 18, 2022 17:34
Share :

Uttar Pradesh News in Hindi: प्रयागराज। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की प्रयागराज (Prayagraj) पुलिस ने छह लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जब इन लुटेरों की कुंडली खंगाली तो होश उड़ गए। सभी आरोपी प्रयागराज में रहकर सिविल सर्विसेज, एनडीए समेत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां कर रहे थे। पुलिस ने इनके पास से लूट के माल समेत हथियार भी बरामद किए हैं।

19-24 साल है सभी की उम्र

जानकारी के मुताबिक प्रयागराज की फाफामऊ पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने ट्रांस गंगा क्षेत्र 19-24 साल के आयु वर्ग के कथित रूप से छह लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया है कि थाना क्षेत्र के गंगा कछार इलाके में 9 नवंबर को एक घर से एसयूवी गाड़ी, बाइक, नगदी और लाखों रुपयों के जेवरात की लूट हुई थी।

---विज्ञापन---

प्रयागराज पुलिस ने बताया कि अपने एक रूममेट पर 3.50 लाख रुपये का कर्ज चुकाने के लिए लूट की वारदात कर डाली। इतना ही नहीं पुलिस ने बताया कि इन सभी की जीवनशैली आलीशान थी। लूट से आने वाले पैसों से शौकमौज करना चाहते थे। इसलिए सभी ने मिलकर लूट करने की योजना बनाई। इसके लिए उन्होंने इलाके में रैकी करना शुरू कर दिया।

हथियार और लूट का माल बरामद किया

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सचिन कुमार (बीएड), सुशील उपाध्याय (आईटीआई अपरेंटिस), शिव उपाध्याय उर्फ ​​तरुण कुमार (इंटरमीडिएट), अनुपम राय (ग्रेजुएट), हर्ष सिंह (इंटरमीडिएट), और देवेंद्र कुमार मिश्रा (आईटीआई अपरेंटिस) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी सिविल सर्विसेज और एनडीए की तैयारी कर रहे हैं।

पुलिस ने उनके पास से 0.315 बोर की तीन देशी पिस्टल, छह जिंदा कारतूस, एक एसयूवी, दो मोबाइल, एक बाइक, सात हजार रुपये नकद और लूट के जेवर बरामद किए हैं। प्रयागराज के एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि आठ युवकों का एक गिरोह पकड़ा गया है। सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र हैं, जो लूट की घटना में शामिल हुए थे। सभी का कोई आपराधिक इतिहास भी नहीं है।

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Nov 18, 2022 05:34 PM
संबंधित खबरें