---विज्ञापन---

UP News: प्रयागराज में भीषण सड़क हादसा; बेकाबू कार बिजली के खंभे से टकराई, 5 की मौत, सीएम ने जताया दुख

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में चार महिलाएं और एक साल का बच्चा शामिल हैं। वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा प्रयागराज के हंडिया टोल प्लाजा के पास हुआ है। वहीं हादसे के […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Oct 27, 2022 11:55
Share :

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में चार महिलाएं और एक साल का बच्चा शामिल हैं। वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा प्रयागराज के हंडिया टोल प्लाजा के पास हुआ है। वहीं हादसे के बाद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया है।

गाड़ी में सवार थे 10 लोग

जानकारी के मुताबिक 10 लोग टवेरा गाड़ी में सवार होकर कानपुर से वाराणसी की ओर जा रहे थे। तभी प्रयागराज में हाईवे पर हंडिया टोल प्लाजा के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर एक बिजली के खंभे में टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर आसपास के लोग और पुलिस मौके पर पहुंची।

---विज्ञापन---

पुलिस ने सभी को बाहर निकाला

पुलिस ने सभी को गाड़ी से बाहर निकाला। स्थानीय पुलिस के मुताबिक कार में सवार रेखा पत्नी संजय, रेखा पत्नी रमेश, कविता पत्नी स्वर्गीय दिनेश, कृष्णा देवी पत्नी स्वर्गीय श्यामलाल और कुमारी ओजस (1 वर्ष) की मौत हो गई। जबकि उमेश पुत्र स्वर्गीय श्यामलाल, ऋषभ पुत्र राम सजीवन अग्रहरि, गोटू पुत्री रमेश, प्रिया पत्नी उमेश और ड्राइवर इरशाद गंभीर रूप से घायल हैं।

सीएम ने जिला प्रशासन को दिए निर्देश

पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनकी स्थिति भी गंभीर बनी हुई है। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे में पांच लोगों की मौत पर दुख जताया है। पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि घायलों का उचित उपचार किया जाए।

अपर एसपी गंगापारी, ए. अग्रवाल ने बताया कि विंध्याचल की ओर जा रही गाड़ी हंडिया के पास हाईवे पर बिजली के खंभे से टकरा गई। इसमें 5 की मौत और 5 घायल हो गए। घायलों को अस्पताल भेजा गया।

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Oct 27, 2022 11:00 AM
संबंधित खबरें