---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

लखनऊ में दंगे हुए, लोनी में नहीं होने दूंगा, विवादों में फंसे BJP MLA का बड़ा दावा

गाजियाबाद से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर फटे कुर्ते में लखनऊ पहुंच गए। यहां उन्होंने प्रेस क्लब में मीडिया के सामने अपना गुस्सा जाहिर किया। गुर्जर ने कहा कि पार्टी अगर पोस्टर लगाने के लिए कहेगी तो पोस्टर लगाऊंगा, पार्टी कहेगी इस्तीफा दे दो तो मैं इस्तीफा दे दूंगा।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: Apr 1, 2025 14:40
BJP MLA Nandkishore Gurjar
भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर।

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की लोनी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर इन दिनों चर्चाओं में हैं। इसी बीच मंगलवार को गुर्जर फटे कुर्ते में लखनऊ पहुंच गए और यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर किया।

‘योगी सरकार में आसुरी शक्तियां सक्रिय ‘

नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि वे न्याय के लिए भटक रहे हैं। साथ ही उन्होंने दावा किया कि बीजेपी के कई विधायक पार्टी से नाराज हैं। उन्होंने कहा कि सरकार में कुछ ऐसी आसुरी शक्तियां हैं, जो मेरी बात मुख्यमंत्री तक नहीं पहुंचने दे रहे हैं। विधायक ने सीएम योगी से मिलने का समय मांगा है। उन्होंने कहा कि मैंने 50,000 गाय कटने की शिकायत योगीजी से की। यह बात कुछ लोगों को पसंद नहीं आई। इसी के चलते पुलिस ने लोनी (गाजियाबाद) में रामकथा रुकवा दी। मेरी गिरेबान पकड़कर कुर्ता फाड़ दिया। कलशयात्रा लेकर जा रही महिलाओं के साथ बदतमीजी की और कलश भी फोड़ दिए। प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधायक नंदकिशोर गुर्जर फटा कुर्ता पहनकर बैठे। उन्होंने कहा कि जब तक हमारी बात नहीं सुनी जाती तब तक ऐसे ही रहेंगे।

---विज्ञापन---

‘परंपरागत यात्रा में अनुमति लेने की जरूरत नहीं होती’

विधायक गुर्जर का कहना है लोनी में जो कलश यात्रा निकाली जा रही थी वो एक परंपरागत यात्रा थी, जिसे बसपा के समय (2010) से निकाला जा रहा है। परंपरागत यात्रा में अनुमति लेने की जरूरत नहीं होती। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब कराने के लिए लखनऊ से किसी अधिकारी ने फोन करके कहा था। इसके बाद कलश यात्रा के दौरान पुलिस ने मेरे कुर्ते फाड़े, मेरा गिरेबान पकड़ा, हमारी माता और बहनों पर लाठियां बरसाई। उन्होंने कहा कि योगी सरकार में जिस पर फूल बरसाए जाते हैं, वहां लाठियां बरसाई गई।

‘मेरा नार्को टेस्ट करा लिया जाए’

उन्होंने कहा, ‘मैंने प्रदेश अध्यक्ष को साक्ष्य दे दिए हैं और पूरी सच्चाई बताई है।’ नंदकिशोर गुर्जर ने आगे कहा कि प्रदेश में बैठे कुछ अधिकारी ने मुख्यमंत्री योगी के सामने मुझे लेकर अलग नैरेटिव सेट कर दिया है। अधिकारियों ने नेताओं और विधायकों को लेकर एक नैरेटिव सेट कर दिया है कि मंत्री और विधायक बेइमान हैं और बाकी अधिकारी इमानदार हैं, उसी पर सब कुछ चल रहा है। मैं दिल्ली का आदमी नहीं हूं, मैं सिर्फ बीजेपी का आदमी हूं, चाहे तो मेरा नार्को टेस्ट करा लिया जाए।

---विज्ञापन---

 ‘लोनी में दंगा करने की औकात नहीं’

विधायक गुर्जर ने कहा कि सीएए को लेकर लखनऊ में दंगे हुए, लेकिन लोनी में दंगा कराने की किसी की औकात नहीं है। उन्होंने कहा कि लोनी मुस्लिम बहुल क्षेत्र है, लेकिन वहां किसी की हिम्मत नहीं है और ना ही मैं दंगा होने दूंगा। उन्होंने कहा कि मैं भाजपा का था और हमेशा रहूंगा। मैं 1989 से आरएसएस का स्वयंसेवक हूं। गुर्जर ने आगे कहा, ‘अगर राणा सांगा को गद्दार कहा गया है, तो ऐसे लोगों को चौराहे पर फांसी होनी चाहिए। कुछ निकम्मे लोग हैं, जिन्हें बाहर से फंडिंग होती है। वरना यहां कोई दंगा नहीं होता।’ राणा सांगा पर दिए गए मौलाना तौकीर रजा के बयान पर नंदकिशोर गुर्जर ने कहा ऐसे लोगों को फांसी दे देनी चाहिए। उन्होंने कहा हिंदुस्तान में एक भी मुसलमान नहीं है, सारे ही हिंदू हैं। सारे हमारे भाई ही हैं और ये सब 300 साल के अंदर हुआ है।

HISTORY

Edited By

Satyadev Kumar

First published on: Apr 01, 2025 02:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें