UP police inspector beat by public in traffic jam: उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ बदसलूकी होने के अनेकों मामलों के बीच यूपी के महोबा जिले से इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सड़क पर एक भीड़ वर्दी पहने एक दारोगा को पीटते हुए दिखाई दे रही है। वायरल हुए वीडियो के बारे में पता लगाया गया तो सामने आया कि ये पूरा मामला एक सड़क हादसे में 13 साल के मासूम की मौत के बाद शुरू हुआ था, जिससे गुस्साई भीड़ ने जब सड़क जाम किया तो मौके पर पुलिसकर्मी उस जाम को खुलवाने के लिए पहुंच गए। काफी कहासुनी के बाद भीड़ ने पुलिस टीम पर हमला करते हुए वहां मौजूद एक दारोगा को दौड़ा-दौड़ा पर पीटा।
स्कूल जा रहे नाबालिग बच्चे की सड़क हादसे में हुई थी मौत
मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला महोबा जिले के पनवाड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आफतपुरा गांव का है, जहां आफतपुरा गांव के रहने वाले गोपी अहिरवार का 13 वर्षीय पुत्र प्रिंस कक्षा 7 में पढ़ता था। बताया जाता है कि बीते सोमवार की सुबह वह अपनी साइकिल से स्कूल जा रहा था। सड़क पर साइकिल से जाने के दौरान दूसरी तरफ से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस की चपेट में वह आ गया और बस उसे रौंदते हुए आगे निकल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस में बच्चे की साइकिल फंसकर काफी ज्यादा दूर तक घिसटती चली गई। हादसे के दौरान वहां मौजूद लोगों ने रोडवेड बस का पीछा किया लेकिन बस चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया। इसके साथ ही हादसे का शिकार हुए नाबालिग प्रिंस की मौके पर ही मौत हो गई।
परिजनों ने सड़क किया जाम, मौके पर पहुंचे दारोगा को दौड़ा का पीटा
दुखद..
महोबा में एक्सीडेंट् को लेकर हंगामा कर रही भीड़ ने दरोग़ा को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल.
वर्दी के साथ इस तरह का कृत्य बर्दाश्त नहीं है.. कठोर कार्यवाही होनी चाहिए @Uppolice .. pic.twitter.com/BiIUGzektE— Akhilesh Tiwari (अखिलेश तिवारी) (@Akhilesh_tiwa) October 30, 2023
---विज्ञापन---
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मृतक बच्चे के परिजन और ग्रामीण पहुंच गए। देखते ही देखते आक्रोशित भीड़ ने सड़क पर जाम लगा दिया। इस दौरान परिजनों ने मौके पर जमकर हंगामा किया। हंगामे की जानकारी मिलते ही मौके पर पनवाड़ी थाने में तैनात दारोगा राम अवतार पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर जाम खुलवाने पहुंचे, इस दौरान गुस्साई भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर ही हमला कर दिया। मामले को लेकर वहां मौजूद पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते कि गुस्साई भीड़ ने पनवाड़ी थाने में तैनात दारोगा पर भी हमला कर दिया। इतना ही नहीं, भीड़ ने दारोगा को लाठी-डंडों से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, जिसके बाद दारोगा ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
बस चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे परिजन
आपको बताते चलें कि मृतक बच्चे के परिजन और ग्रामीण आरोपी बस चालक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करने के साथ-साथ मृतक परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग कर रहे हैं। हालांकि, सड़क जाम और हंगामे की जानकारी पर मौके पर सीओ हर्षिता गंगवार और एसडीएम सहित भारी पुलिस बल भी मौके पर पहुंचीं, जिसके बाद 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद परिवार को समझाकर जाम खुलवाया गया।
दारोगा की पिटाई करने वालों के खिलाफ दर्ज हुई FIR
थाना पनवाड़ी क्षेत्र अन्तर्गत सड़क दुर्घटना में हुयी एक युवक की मौत व उत्तेजित भीड़ द्वारा उ0नि0 के साथ की गयी अभद्रता व दुर्व्यवहार के सम्बन्ध में #SP_MBA @IPSAparnaGupta द्वारा दी गयी बाइट ।👇@Uppolice @ADGZonPrayagraj @rangechitrakoot pic.twitter.com/UNq2IE8nAd
— MAHOBA POLICE (@mahobapolice) October 30, 2023
सड़क दुर्घटना के दौरान परिजनों की ओर से लगाए गए जाम को खुलवाने पहुंचे दरोगा को भीड़ ने दौड़ा-दौड़ा कर पीट दिया। इस मामले का वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल होन लगा। दारोगा की पिटाई के वायरल हुए वीडियो को लेकर पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है। महोबा की एसपी अपर्णा गुप्ता ने मामले को संज्ञान लेते हुए बताया कि दरोगा की पिटाई करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम आरोपियों को चिंहित कर उनकी तलाश में जुट गई है। लिहाजा, जल्द उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।