Crime News: दुनिया का झगड़ा सुलझाने वाला अपने घर की क्लेश ही झेल नहीं कर पाया। उत्तर प्रदेश के संभल जिले से ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां यूपी पुलिस के एक सिपाही ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। जांच में सामने आया है कि सिपाही का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
कोर्ट सुरक्षा में थी तैनाती
जानकारी के मुताबिक घटना संभल के मोहल्ला दुर्गा कॉलोनी की है। यहां न्यायालय सुरक्षा में सिपाही रजत चौधरी की तैनाती थी। रजत मूलरूप से बिजनौर जिले के रहने वाले थे। संभल में किराए के मकान में रहते थे। बताया गया है कि रजत चौधरी का शव उनके किराए के कमरे में पंखे के सहारे फंदे से लटका मिला था। सूचना पर थाना पुलिस और जिले के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
यह भी पढ़ेंः बच्ची को कंधे पर बैठाकर घर जा रहा था शख्स, सामने आते ही बदमाश ने मार दी गोली, Video
आखिरी बार पत्नी से हुई थी बात
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हालांकि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि रजत की आखिरी बार बात उसकी पत्नी से हुई थी। पत्नी भी यूपी पुलिस में सिपाही है। संभल के एसपी कुलदीप गुनावत ने मीडिया को बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अभी सामने आया है कि पति और पत्नी में विवाद हुआ था।