---विज्ञापन---

Noida News: पुलिस ने पकड़ी हवाला की बड़ी रकम, नोटों को गिनने में लग गए इतने घंटे

Noida News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की नोएडा पुलिस (Noida Police) ने गुरुवार देर शाम सेक्टर-58 इलाके में एक कार से 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी बरामद की है। साथ ही आठ लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस को आशंका है कि यह नकदी हवाला कारोबार की है। पुलिस ने कहा कि जब्त नकदी […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Nov 11, 2022 11:39
Share :

Noida News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की नोएडा पुलिस (Noida Police) ने गुरुवार देर शाम सेक्टर-58 इलाके में एक कार से 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी बरामद की है। साथ ही आठ लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस को आशंका है कि यह नकदी हवाला कारोबार की है। पुलिस ने कहा कि जब्त नकदी की जांच कराई जा रही है।

आठ लोगों को किया गया गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान अहमदाबाद निवासी जयंती भाई, दिल्ली निवासी संदीप शर्मा, दिल्ली निवासी विनय कुमार, पश्चिम बंगाल निवासी अभिजीत हाजरा, नोएडा सेक्टर-56 निवासी रोहित जैन, दिल्ली निवासी विपुल, मुंबई निवासी मिनेश शाह और इंदौर निवासी अनुज के रूप में हुई है। कार्रवाई के बाद पुलिस ने आयकर विभाग के अधिकारियों को मामले की जानकारी दी।

---विज्ञापन---

नोएडा में सौदा कोई करने आए थे सभी

नोएडा के एडीसीपी ने बताया कि आशंका है कि हवाला नेटवर्क के लिए 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की नगदी ले आई गई थी। हिरासत में लिए गए सभी लोगों से पूछताछ जारी है। थाना सेक्टर-58 को सूचना मिली कि हवाला कारोबार करने वाले कुछ लोग सेक्टर-55 में सौदा करने आ रहे हैं, जिनके पास काफी नकदी है। थाना सेक्टर-55 पुलिस की टीम ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया। मामले में अभी कार्रवाई जारी है।

12 मोबाइल और 2 लैपटॉप बरामद

एडीसीपी नोएडा ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि एक कार में कुछ लोग बहुत ज्यादा नकदी लेकर जा रहे हैं। उनके पास से 12 मोबाइल फोन और 2 लैपटॉप के साथ 2 करोड़ रुपये ज्यादा की नगदी बरामद करने के बाद संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया। ऐसा लगता है कि यह काला धन और हवाला से संबंधित धन है। आईटी विभाग जांच कर रहा है।

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Nov 11, 2022 11:39 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें