Noida News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की नोएडा पुलिस (Noida Police) ने गुरुवार देर शाम सेक्टर-58 इलाके में एक कार से 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी बरामद की है। साथ ही आठ लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस को आशंका है कि यह नकदी हवाला कारोबार की है। पुलिस ने कहा कि जब्त नकदी की जांच कराई जा रही है।
आठ लोगों को किया गया गिरफ्तार
नोएडा पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान अहमदाबाद निवासी जयंती भाई, दिल्ली निवासी संदीप शर्मा, दिल्ली निवासी विनय कुमार, पश्चिम बंगाल निवासी अभिजीत हाजरा, नोएडा सेक्टर-56 निवासी रोहित जैन, दिल्ली निवासी विपुल, मुंबई निवासी मिनेश शाह और इंदौर निवासी अनुज के रूप में हुई है। कार्रवाई के बाद पुलिस ने आयकर विभाग के अधिकारियों को मामले की जानकारी दी।
Noida, Uttar Pradesh | We received info that few people were carrying a lot of cash in a car. 8 people were arrested after Rs 2 cr was recovered from them with 12 mobile phones & 2 laptops. It seems it's black money & hawala-related money. IT dept conducting probe: ADCP Noida pic.twitter.com/Nhz9adzxJL
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 11, 2022
---विज्ञापन---
नोएडा में सौदा कोई करने आए थे सभी
नोएडा के एडीसीपी ने बताया कि आशंका है कि हवाला नेटवर्क के लिए 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की नगदी ले आई गई थी। हिरासत में लिए गए सभी लोगों से पूछताछ जारी है। थाना सेक्टर-58 को सूचना मिली कि हवाला कारोबार करने वाले कुछ लोग सेक्टर-55 में सौदा करने आ रहे हैं, जिनके पास काफी नकदी है। थाना सेक्टर-55 पुलिस की टीम ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया। मामले में अभी कार्रवाई जारी है।
12 मोबाइल और 2 लैपटॉप बरामद
एडीसीपी नोएडा ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि एक कार में कुछ लोग बहुत ज्यादा नकदी लेकर जा रहे हैं। उनके पास से 12 मोबाइल फोन और 2 लैपटॉप के साथ 2 करोड़ रुपये ज्यादा की नगदी बरामद करने के बाद संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया। ऐसा लगता है कि यह काला धन और हवाला से संबंधित धन है। आईटी विभाग जांच कर रहा है।