---विज्ञापन---

कैब में NRI के छूट गए थे एक करोड़ रुपये के गहने, पुलिस ने ड्राइवर को ऐसे खोज निकाला

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) में पुलिस की तत्परता के चलते व्यक्ति को एक करोड़ रुपये का चपत लगने से बच गई। ब्रिटेन से अपनी बेटी की शादी में आया एक एनआरआई कैब में एक करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत के जेवरात और सामान से भरा बैग भूल गया। सूचना पर […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Dec 1, 2022 16:22
Share :

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) में पुलिस की तत्परता के चलते व्यक्ति को एक करोड़ रुपये का चपत लगने से बच गई। ब्रिटेन से अपनी बेटी की शादी में आया एक एनआरआई कैब में एक करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत के जेवरात और सामान से भरा बैग भूल गया। सूचना पर पुलिस की एक टीम ने गाजियाबाद में ऊबर कैब को खोज निकाला और चार घंटे में बैग समेत पूरा सामान बरामद कर लिया।

लंदन से ग्रेटर नोएडा आया है परिवार

जानकारी के मुताबिक निखिलेश कुमार सिन्हा अपने परिवार के साथ लंदन में रहते हैं। वे अपनी बेटी की शादी में ग्रेटर नोएडा आए हैं। नोएडा पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जब वे गौर सिटी इलाके में सरोवर पोर्टिको होटल पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि आभूषणों और अन्य कीमती सामानों से भरा एक बैग गायब था। याद आया कि बैग कैब में रह गया है।

---विज्ञापन---

कैब की लाइव लोकेशन लेकर की खोज

स्थानीय थाना प्रभारी अनिल कुमार राजपूत ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि परिवार शाम करीब 4 बजे थाने पर पहुंचा। इसके बाद तुरंत कैब की तलाश शुरू की गई। पीड़ित परिवार ने कैब ड्राइवर का नंबर दिया। गुड़गांव स्थित ऊबर के कार्यालय से उसकी लाइव लाइव लोकेशन ली गई तो वह गाजियाबाद में मिली।

गाड़ी की डिग्गी में रखा था बैग

थाना प्रभारी ने बताया कि चार घंटे की तलाशी के बाद कैब चालक गाजियाबाद के लाल कुआं इलाके में मिला। कैब की डिग्गी में बैग रखा हुआ था, जिसमें सारा सामान सुरक्षित था। ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि उसे कैब की डिग्गी में बैग होने की जानकारी नहीं थी।

---विज्ञापन---

इसके बाद पीड़ित और उनके रिश्तेदारों ने ड्राइवर के सामने बैग को खोला। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बैग में रखे करीब 1 करोड़ रुपये के गहने सुरक्षित पाए गए। पूरे सामान को पीड़ित को सौंप दिया गया है।

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Dec 01, 2022 04:22 PM
संबंधित खबरें