---विज्ञापन---

New Year 2023: न्यू ईयर की पार्टी में जाना है तो जरूर जानें Noida पुलिस की ये खास एडवाइजरी

New Year 2023: नए साल के जश्न (New Year Celebration) का इंतजार अब बस खत्म ही होने वाला है। मॉल, रेस्टोरेंट और होटलों में इस न्यू ईयर ईव (New Years Eve) को भुनाने की पूरी तैयारी भी हो चुकी है। इसी को ध्यान में रखते हुए नोएडा के गार्डन गैलेरिया, जीआईपी, डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया, […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Dec 29, 2022 16:10
Share :

New Year 2023: नए साल के जश्न (New Year Celebration) का इंतजार अब बस खत्म ही होने वाला है। मॉल, रेस्टोरेंट और होटलों में इस न्यू ईयर ईव (New Years Eve) को भुनाने की पूरी तैयारी भी हो चुकी है। इसी को ध्यान में रखते हुए नोएडा के गार्डन गैलेरिया, जीआईपी, डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया, लॉजिक्स सिटी सेंटर, गौर सिटी मॉल और अंसल मॉल जैसे सभी पार्टी हब वाले स्थानों पर पुलिस अधिकारियों को तैनात किया जाएगा।

सेक्टर-18 में 31 की शाम से लागू होगी ये व्यवस्था

नोएडा के सबसे बड़े व्यावसायिक केंद्र सेक्टर-18 (अट्टा मार्केट) के आसपास की सड़कों पर नोएडा ट्रैफिक पुलिस की ओर से 31 दिसंबर की शाम और रात को फेरबदल किया है। यह सब यहां होने वाले समारोहों को ध्यान में रखते हुए किया गया है।

सड़कों पर वाहन खड़े किए तो लगेगा जुर्माना

पुलिस उपायुक्त (यातायात) गणेश साहा ने बताया कि नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि सेक्टर-18 में आने वाले यात्रियों को मल्टीलेवल पार्किंग में अपने वाहन पार्क करने होंगे। सड़क किनारे पार्किंग करने पर जुर्माना लगाया जाएगा।

नर्सरी तिराहे और सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन के बीच अट्टापीर चौक की ओर जाने वाली सड़क को नो-पार्किंग जोन बनाया गया है। यहां किसी भी वाहन को पार्क करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। एडवाइजरी में कहा गया है कि फुटओवर-ब्रिज और सेक्टर-18 गुरुद्वारे से बाजार के सामने का निकास बंद रहेगा।

सेक्टर-18 में ये रास्ते रहेंगे बंद

सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन से सेक्टर-18 बाजार की ओर जाने वाली सड़क को भी बंद किया जाएगा। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह निकास केवल सेक्टर-18 से आने वाले वाहनों के लिए ही खोला जाएगा।

सेक्टर-18 के मोजेक होटल के पास वाले निकास का उपयोग सेक्टर-18 से निकलने वाले वाहनों द्वारा किया जाएगा। बाजार में जाने वाले वाहनों के लिए यह रास्ता बंद कर दिया जाएगा।

इन पार्टी हब पर तैनात रहेंगे पुलिस अधिकारी

इसके अलावा गार्डन गैलेरिया, GIP, DLF मॉल ऑफ इंडिया, लॉजिक्स सिटी सेंटर, गौर सिटी मॉल और अंसल मॉल जैसे पार्टी हब समेत भीड़ वाले स्थानों पर बड़ी संख्या में अधिकारियों को तैनात किया जाएगा।

किसान चौक, जगत फार्म और परीचौक जैसे स्थानों पर सड़क के किनारे खड़े वाहनों पर जुर्माना लगाया जाएगा। पुलिस उपायुक्त (यातायात) गणेश साहा ने कहा कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

First published on: Dec 29, 2022 04:10 PM
संबंधित खबरें