UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां के सेक्टर-2 स्थित एक बीपीओ में नौकरी से निकाले गए शख्स ने अपने बॉस को ऑफिस परिसर में घूसकर गोली मार दी।
और पढ़िए –Punjab News: फतेहगढ़ साहिब के इंजीनियरिंग कॉलेज में भिड़े छात्र और सुरक्षा गार्ड, 4 घायल
घायल शख्स फेज-1 थाना क्षेत्र के एनएसबी बीपीओ में सर्कल हेड हैं। उनकी पहचान शार्दुल इस्लाम के रूप में हुई है। उन्हें नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
दाहिने कंधे पर लगी गोली
नोएडा के एसीपी-2 सुशील कुमार गंगा प्रसाद ने बताया कि पुलिस को बुधवार शाम 5.10 बजे के आसपास घटना की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस टीमों को तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। जांच में सामने आया है कि पीड़ित के दाहिने कंधे पर गोली मारी गई थी।
और पढ़िए –Firozabad: फिरोजाबाद में अजब – गजब मामला आया सामने, मृत महिला अचानक हो गई जिंदा, जानिए पूरा मामला
दिल्ली वसुंधरा का रहने वाला है आरोपी
जांच के आधार पर आरोपी की पहचान दिल्ली के वसुंधरा एन्क्लेव निवासी अनूप सिंह के रूप में हुई है। घटना के बाद आरोपी फरार है। कार्यालय परिसर से घटना के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की गई है। बताया गया है कि वह बीपीओ का पूर्व कर्मचारी हैं।
नौकरी जाने के बाद अक्सर आता था ऑफिस
पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अक्सर ऑफिस आता-जाता रहता था। पता चला है कि अनूप को उसके खराब व्यवहार के कारण करीब एक साल पहले नौकरी से निकाल दिया गया था।
रंजिश और बदला लेने के लिए मारी गोली!
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया घटना रंजिश और बदले की लग रही है। अनूप के पूर्व सहयोगियों ने खुलासा किया है कि नौकरी से निकाले जाने पर समय उसे अपनी बदनामी महसूस हुई थी। इसके कारण वह शार्दुल इस्लाम से नाराज था।
और पढ़िए –क्राइम से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By