Saturday, 20 April, 2024

---विज्ञापन---

Noida Cyber Crime: ‘दिवाली धमाका’ के नाम पर नोएडा के लोगों को लगा इतने लाख का चूना, जानें कैसे फंसे

Noida Cyber Crime: दिवाली (Diwali 2022) फैस्टिव सीजन में जहां लोगों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीकों से जमकर खरीदारी की, तो वहीं कई लोग ऑनलाइन खरीदारी के नाम पर ठगी का शिकार भी हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नोएडा में दिवाली के एक सप्ताह में 50 से ज्यादा लोगों के साथ ‘दिवाली धमाका’ के […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Oct 27, 2022 15:08
Share :

Noida Cyber Crime: दिवाली (Diwali 2022) फैस्टिव सीजन में जहां लोगों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीकों से जमकर खरीदारी की, तो वहीं कई लोग ऑनलाइन खरीदारी के नाम पर ठगी का शिकार भी हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नोएडा में दिवाली के एक सप्ताह में 50 से ज्यादा लोगों के साथ ‘दिवाली धमाका’ के नाम पर लाखों रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी हुई है। पुलिस अब इन मामलों की जांच कर रही है।

शातिरों ने लोगों को भेजे ये मैसेज

नोएडा पुलिस के मुताबिक साइबर शातिरों ने लोगों के मोबाइल फोन पर मैसेज भेजे। इनमें अलग-अलग कंपनियों के नाम पर इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम, सजावटी व घरेलू सामान, ज्वैलरी और मिठाइयां आदि की खरीद पर भारी छूट देने की बात कही गई। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी ‘दीपावली धमाका’ जैसे लालच दिए गए।

लोगों से लेते थे जानकारी, खाली कर देते थे खाता

पुलिस ने बताया कि लोग जैसे ही शातिरों द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक करते हैं, वैसे ही धोखाधड़ी का शिकार हो जाते। साइबर शातिर लोगों को अपनी बातों में फंसाकर नाम, पैन कार्ड नंबर और बैंक खाते की जानकारी ले लेते थे। इसके बाद उनके पेमेंट वॉलेट और बैंक खातों को खाली कर देते थे। नोएडा पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि नोएडा में साइबर धोखाधड़ी के करीब 50 मामले सामने आ चुके हैं।

पुलिस ने बताया मदद का तरीका

साथ ही पुलिस ने लोगों से ऐसे शातिरों के जाल में न फंसने की अपील की है। उन्होंने कहा कि फोन पर आए किसी भी लिंक को क्लिक न करें। किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ ऑनलाइन लेन-देन न करने की भी सलाह दी है। यदि किसी भी व्यक्ति के साथ साइबर धोखाधड़ी होती है तो वह 1930 पर कॉल कर सकते हैं या फिर साइबर क्राइम डॉट जीओवी डॉट इन पर लॉग इन कर सकते हैं।

First published on: Oct 27, 2022 03:08 PM
संबंधित खबरें