Uttar Pradesh Noida News: वक्फ संशोधन बिल पर संसद में पास होने के बाद इनकी संपत्तियों की भी जांच शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि गौतमबुद्ध नगर में वक्फ बोर्ड के पास आधिकारिक तौर पर 7.37 एकड़ भूमि दर्ज है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी युक्ति पांडे के अनुसार, जिले में कुल 41 वक्फ संपत्तियां हैं। इनमें 26 सुन्नी वक्फ और 15 शिया वक्फ संपत्तियां शामिल हैं।
प्रशासन फिर से कराएगा सर्वे
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी युक्ति पांडे के अनुसार, आंकड़े सितंबर और अक्टूबर 2024 में जुटाए गए थे। दूसरी ओर, वक्फ एसेट्स मैनेजमेंट सिस्टम ऑफ इंडिया (वक्फ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट) में दर्ज आंकड़े बता रहे हैं कि जिले में वक्फ की कुल 208 संपत्तियां हैं। इस अंतर को देखते हुए प्रशासन अब वक्फ संपत्तियों का फिर से सर्वे करेगा।
यह भी पढ़ें:पिता को खत्म करने के लिए बेटे ने दी 1 लाख की सुपारी, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
वक्फ बोर्ड की वेबसाइट और सरकारी रिकॉर्ड
वक्फ बोर्ड की इन संपत्तियों पर अलग-अलग गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इनमें कृषि, व्यावसायिक दुकानों का संचालन और धार्मिक स्थलों का निर्माण शामिल है। वक्फ बोर्ड की वेबसाइट और सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज आंकड़ों के बीच काफी अंतर है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी युक्ति पांडे का कहना है कि अब वक्फ संपत्तियों का दोबारा सर्वे होगा।
नोएडा पुलिस अलर्ट, मिश्रित आबादी में गश्त
संसद में वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद से नोएडा पुलिस अलर्ट मोड पर है। तीनों जोन के डीसीपी एक साथ मिश्रित आबादी में गश्त कर रहे हैं। साथ ही धर्मगुरुओं के साथ मीटिंग कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर रहे हैं। जिले में सेक्टर स्कीम लागू कर पीआरवी को गश्त के लिए लगाया गया है।
भारी पुलिस बल तैनात
मिश्रित आबादी वाले इलाकों में 24 जोन में एसीपी स्तर के अधिकारी, 90 सेक्टरों में इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर, 59 पॉइंट पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। 112 पुलिस के साथ अन्य 73 फोर्स लगाई गई हैं। फोर्स डबल शिफ्ट में निगरानी कर रही है।
यह भी पढ़ें : प्रेमी के साथ सोने से पति ने मना किया तो भड़की पत्नी, ड्रम में भरने की धमकी देकर हुई फरार