---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

दूल्हे का सेहरा उड़ा, मंडप-कुर्सियां टूटीं और… देखें भयंकर तूफान के बीच हुई शादी का वीडियो

पढ़ें वसीम अहमद की खबर- यूपी के बस्ती में दुल्हे राजा चले थे दूल्हन लाने, लेकिन आंधी तूफान ने सब कुछ कर दिया तहस नहस, दूल्हे राजा का सेहरा उड़ा, शामियाना उड़ा, कुर्सियां टूटीं और बाराती तो खम्भा पकड़े खड़े रहे तब जाकर विवाह संपन्न हुआ।

Author Edited By : Shivani Jha Updated: May 6, 2025 15:23
Uttar Pradesh News
Uttar Pradesh News

एक कहावत हम सबने सुनी तो जरूर होगी ‘मियां बीवी राजी तो क्या करेगा काजी’, लेकिन यूपी के बस्ती में ये कहावत जरा उल्टी पड़ गई। यहां मियां बीवी तो राजी थे, लेकिन मौसम राजी नहीं था। मतलब ये है कि दूल्हे राजा शादी करने का अरमान लिए गाजे-बाजे के साथ निकले तो थे निकाह करने, बारात भी पहुंची, लेकिन जैसे ही दुल्हन के आने का वक्त हुआ, उसके पहले कमबख्त बवंडर आ गया। बवंडर भी ऐसा कि पंडाल उड़ने लगा, कुर्सियां उड़ने लगीं, सामियाना उड़ने लगा।

इतना ही नहीं, खुद दूल्हे राजा का सेहरा तक उड़ गया। आलम यह हुआ कि आए तूफान ने कुछ ही मिनटों में सब कुछ तहस-नहस कर दिया। दूल्हे को तो एक समय पर यही लगा होगा कि शायद वह अपनी दुल्हन को अपने घर ले जा पाएगा या नहीं, लेकिन कहते हैं न कि सब्र का फल मीठा होता है, तो हुआ भी वही। कुछ देर बाद तूफान चला गया और तब जाकर दूल्हा और दुल्हन की जान में जान आई, और काजी साहब को बुलाया गया। दोनों कबूलनामे के बाद शादी संपन्न हुई।

---विज्ञापन---

क्या है पूरा मामला? 

दरअसल, बस्ती के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के भाटपार गांव से मुस्लिम बिरादरी के दूल्हे राजा गाजे-बाजे के साथ ननकुपुर गांव निकले निकाह करने, लेकिन जब वह बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचे तो धीरे-धीरे मौसम खराब हो गया और जैसे ही दुल्हन को कुबूलनामा के लिए स्टेज पर आना था, ठीक उसके पहले तूफान आ गया। फिर क्या था, शादी के पंडाल में अफरा-तफरी मच गई। तूफान इतना भीषण था कि देखते ही देखते शामियाना उड़ गया, वहां रखी कुर्सियां उड़ गईं और इतना ही नहीं, दूल्हे राजा का सेहरा तक उड़ गया।

बारातियों ने पकड़ें खम्भे

सबसे ज्यादा मुसीबत में तो बराती थे जिनकी जान पर बन आई थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और तनकर तूफान के सामने खड़े हो गए। सभी बारातियों ने टेंट हाउस के सभी खंभों को तब तक पकड़े रखा जब तक तूफान गुजर नहीं गया। मतलब जिन बारातियों को दावत में बने लजीज पकवानों का लुत्फ उठाना था, उन्हें इस तूफान के चलते खंभों को पकड़कर खड़ा होना पड़ा ताकि शादी को सकुशल संपन्न कराया जा सके।

उनकी यह मेहनत रंग लाई और देर से ही शादी संपन्न कराई जा सकी। बहरहाल, इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जहां कुछ लोग घटना को लेकर चुटकी ले रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग बारातियों की हिम्मत की दाद भी दे रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Shivani Jha

First published on: May 06, 2025 03:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें