Uttar Pradesh Road Accident In Hindi : उत्तर प्रदेश से सड़क हादसे की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बरेली में डंपर और कार के बीच भीषण टक्कर हो गई है। इस हादसे में 8 लोगों की जिंदा चलने से मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने कार से शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मरने वालों में एक बच्चा और 7 आदमी शामिल है। पुलिस ने मृतकों के घरवालों को हादसे की सूचना दे दी है।
यह घटना बरेली-नैनीताल हाइवे पर घटी थी। बरेली के बहेड़ी इलाके में किसी शादी कार्यक्रम से शामिल होकर कार बरेली लौट रही थी। रास्ते में हाईवे पर अचानक से कार का टायर फट गया, जिससे गाड़ी अनियंत्रित हो गई। इसके बाद कार डिवाइडर को तोड़कर दूसरी साइट चली और वहां डंपर से भिड़ गई। दोनों गाड़ियों की भिड़ंत से तेज विस्फोट हुआ और कार में आग लग गई। कार में बैठे लोग सेंट्रल लॉक बंद होने की वजह से गाड़ी से बाहर नहीं निकल पाए और उनकी आग में जलकर मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : UP Road Accident: हरदोई में दूल्हे और उसके पिता समेत 5 की मौत, ट्रैक्टर ट्राली ने मार दी थी बोलेरो को टक्कर
Uttar Pradesh: Eight burnt alive after car suffers tyre burst, rams dumper head-on on highway
Read @ANI Story | https://t.co/VPKEEquech#RoadAccident #Bareilly #UttarPradesh pic.twitter.com/cRx9DOo7fM---विज्ञापन---— ANI Digital (@ani_digital) December 10, 2023
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
कार और डंपर में उठती आग की तेज लपटों को देखकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को हादसे की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और दमकल विभाग के कर्मियों ने आग को बुझाया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार के अंदर से शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने 3 मृतकों की पहचान कर ली है।
#WATCH | Bareilly, Uttar Pradesh: Bareilly SSP Ghule Sushil Chandrabhan says, "Near Bhojipura, an accident occurred on the highway… A car collided with a truck. The car got dragged and then caught fire… The car was centrally locked, hence the people inside the car lost their… pic.twitter.com/HtfUUB8bSK
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 10, 2023
जानें क्या बोले बरेली के एसएसपी
बरेली के एसएसपी सुशील चंद्रभान ने कहा कि भोजीपुरा के पास हाइवे पर यह दुर्घटना हुई है। कार और डंपर के बीच टक्कर हुई। सड़क पर कार ज्यादा घसीटा गई थी, जिसकी वजह से उसमें आग लग गई। हादसे के बाद गाड़ी लॉक हो गई, जिससे लोग कार में ही फंस गए और वे आग में जिंदा जल गए। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।