दिल्ली और नोएडा को जोड़ने वाली चिल्ला एलिवेटेड रोड पर निर्माण के काम की शुरुआत हो गई है। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने भूमि पूजन कर कार्य का शुभारंभ किया। नोएडा प्राधिकरण ने दिल्ली में चिल्ला को नोएडा में महामाया फ्लाईओवर से जोड़ने के लिए 5.6 किलोमीटर का एलिवेटेड रोड शुरू किया गया था, जिसका उद्देश्य सफर करने वाले यात्रियों को राहत देना था। इस एलिवेटिड रोड से पीक आवर्स के दौरान लगने वाला जाम कम होगा। जानिए इस प्रोजेक्ट के बनने से किन शहरों के लोगों को सीधा फायदा होगा?
कब तक पूरा होगा काम?
दिल्ली में चिल्ला को नोएडा में महामाया फ्लाईओवर से जोड़ने वाले 5.6 किलोमीटर वाले एलिवेटेड रोड का काम शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश ब्रिज कॉरपोरेशन लिमिटेड ने 17 दिसंबर 2024 को निर्माण का ठेका एमजी कंस्ट्रक्शन को दिया है। यह काम फंडिंग और लॉजिस्टिक मुद्दों के कारण चार साल से रुका हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका काम तीन साल में पूरा होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें: मुस्कान-साहिल के ‘हनीमून ट्रिप’ का वीडियो वायरल, सौरभ की जान लेने की ऐसे मनाई खुशी
किन लोगों को मिलेगा फायदा?
इस एलिवेटेड रोड के शुरू होने से नोएडा सेक्टर 14 ए और महामाया फ्लाईओवर के बीच में ट्रैफिक जाम की समस्या कम काफी हद तक कम हो जाएगी। आपको बता दें कि नई सड़क मयूर विहार फ्लाईओवर से महामाया फ्लाईओवर तक एक सीधा कनेक्शन बनाने का काम करती है। इससे ग्रेटर नोएडा के साथ-साथ सेक्टर 37, कालिंदी कुंज और फरीदाबाद तक जाने वाले लोगों के सफर का समय कम होने की संभावना है, क्योंकि पीक आवर्स में यहां जाम की समस्या काफी रहती है।
10 लाख लोगों को फायदा
इससे रोज करीब 10 लाख लोगों को फायदा मिलेगा। नोएडा प्राधिकरण के CEO लोकेश एम का इस पर कहना है कि ‘UPSBCL तकनीकी पहलुओं की देखभाल करेगा। उन्होंने यह भी बताया कि इससे सेक्टर 14-15 से महामाया फ्लाईओवर की तरफ पहुंच को आसान बनाया जाएगा, जिससे सेक्टर 16 में एंट्री और एग्जिट भी आसान होगी।
2018 में दिल्ली सरकार से मंजूरी मिलने के बाद, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनवरी 2019 में इसकी आधारशिला रखी थी। इस दौरान परियोजना केवल 13 फीसदी ही पूरी हो पाई थी।
ये भी पढ़ें: चारधाम यात्रा के लिए शुरू हुआ ऑनलाइन पंजीकरण, पहले ही दिन 1.65 लाख लोगों ने किया रजिस्ट्रेशन