Uttar Pradesh News in Hindi: मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद (Moradabad) जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक चपरासी ने पीजी कॉलेज के बाथरूम में मोबाइल फोन से महिला प्रोफेसर की अश्लील वीडियो बना ली। घटना की जानकारी पर कॉलेज में हड़कंप मच गया। आरोपी चपरासी तभी से फरार है। कॉलेज प्रबंधन की ओर से आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।
बाथरूम से निकलता दिखा चपरासी
घटना मुरादाबाद के थाना मझोला थाना क्षेत्र की है। यहां एक पीजी कॉलेज है। जहां के एक चरपासी की करतूत ने हड़कंप मचा दिया है। जानकारी के मुताबिक तीन दिन पहले एक महिला प्रोफेसर ने कॉलेज की बाथरूम से चपरासी राजेश कुमार को निकलते हुए देखा। प्रोफेसर ने जब उससे लेडीज बाथरूम में जाने का कारण पूछा को वह सकपका गया। संतोषजनक जवाब न देते हुए वह भाग गया। इसके बाद महिला प्रोफेसर ने बाथरूम की तलाशी ली।
एक तहरीर प्राप्त हुई है जिसमें एक महिला द्वारा बताया गया है कि जब वे शौचालय में गई तब वहां एक मोबाइल रखा हुआ था जिसमें वीडियो रिकॉर्डिंग ऑन थी। ये मोबाइल वहीं के एक कर्मचारी का था: केजीके कॉलेज के शौचालय में मोबाइल से वीडियो रिकॉर्डिंग के मामले पर मुरादाबाद के SSP हेमराज मीणा pic.twitter.com/Z9MILIop34
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 17, 2022
रिकॉर्डिंग मोड पर बाथरूम में मिला मोबाइल
बाथरूम की तलाशी लेने के बाद महिला प्रोफेसर के होश उड़ गए। बाथरूम में एक मोबाइल फोन वीडियो रिकॉर्डिंग मोड पर मिला। प्रोफेसर ने जब फोन की जांच की तो उसमें उसका अश्लील वीडियो मिला। मामले की जानकारी तत्काल कॉलेज प्रबंधन को दी गई। इसके बाद ये खबर पूरे कॉलेज में आग की तरह फैल गई। अब कॉलेज की बाकी महिला प्रोफेसर भी सदमे में हैं, क्योंकि इस बाथरूम को कई महिला प्रोफेसर इस्तेमाल करती थीं।
मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू
इसके बाद कॉलेज प्रबंधन की ओर से आरोपी चपरासी राजेश के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। मझोला थाना प्रभारी धनंजय सिंह ने बताया कि कॉलेज प्रबंधन की ओर चपरासी के खिलाफ तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं आरोपी की तलाश में उसके संभावित ठिकानों पर दबिश जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द से जल्द आरोपी की तलाश की जाएगी।