UP News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust) के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास (Mahant Nritya Gopal Das) को शनिवार शाम लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल (Lucknow Medanta Hospital) में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि यूरेनरी इंफेक्शन है। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम लगातार उनके स्वास्थ्य की निगरानी में लगी है।
Mahant Nritya Gopal Das, President of Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust, was admitted to Medanta Hospital Lucknow due to urinary infection & weakness. He is stable & he's under supervision of Critical Care Specialists & Urology team: Dr Rakesh Kapoor, Medical Director pic.twitter.com/zl1oE5qD6M
---विज्ञापन---— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 5, 2022
यूरिनरी इन्फेक्शन और कमजोरी की शिकायत
मेदांता अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. राकेश कपूर ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास को यूरिनरी इन्फेक्शन और कमजोरी की शिकायत हुई है। इसके कारण उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर है। वह क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट और यूरोलॉजी टीम की देखरेख में है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नृत्य होपाल दास की इसी साल अप्रैल में भी तबीयत खराब हुई थी। तब भी उन्हें लखनऊ के ही मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रिपोर्ट्स में कहा गया था कि तब उन्हें किडनी इंफेक्शन हुआ था। लंबे इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई थी।
राम जन्मभूमि और श्रीकृष्ण जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष
बता दें कि मथुरा से अयोध्या पहुंचे नृत्यगोपाल दास कृष्ण और राम के भक्त हैं। वे अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि और मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राममंदिर आंदोलन के दौरान परमहंस के बाद नृत्यगोपाल दास ही सबसे ऊपर हैं।
राम मंदिर निर्माण संघर्ष के दौरान उन्होंने कई सरकारों का संघर्ष झेला है। अब सुप्रीम कोर्ट की ओर से रामंदिर निर्माण के पक्ष में फैसले के बाद गठित श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्टियों ने सर्वसम्मति से इन्हीं को अध्यक्ष मनोनीत किया है।