मनोज पाण्डेय, लखनऊ
UP Sexual Harassment News: लखनऊ की ठाकुरगंज पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती का यौन उत्पीड़न करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने युवती को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया और नजदीकियां बढ़ाई। इसके बाद शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए और बाद में शादी से मुकर गया। ठाकुरगंज पुलिस ने आरोपी को रविवार को कुड़ियाघाट के पास से गिरफ्तार कर लिया।
कोरोना काल में हुई थी मुलाकात
ठाकुरगंज थाना प्रभारी श्रीकांत राय ने बताया कि बालागंज इलाके में रहने वाली युवती ने 12 दिसंबर को अलीगंज स्थित चांदगंज निवासी आकाश अवस्थी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। युवती ने लिखित शिकायत पत्र में आरोप लगाया था कि उसकी मुलाकात आकाश से कोरोना काल में हुई थी। आकाश घरों में दवा सप्लाई करने का काम करता था।
5 साल तक किया यौन शोषण
कोरोना काल के दौरान ही आकाश और युवती के बीच नजदीकियां बढ़ीं। आकाश मुलाकात के दौरान युवती से संबंध बनाता था और विरोध करने पर उसे जल्द शादी करने का झांसा दिया। इस तरह करीब 5 साल तक यौन शोषण करता रहा। वहीं, नौकरी नहीं मिलने पर पीड़िता आरोपी युवक पर दबाव बनाने लगी।
शादी का फर्जी सर्टिफिकेट बनाया
जब पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी दी तो उसे शादी का फर्जी सर्टिफिकेट बनवाकर दिया। पुलिस के मुताबिक, जांच के दौरान पता चला कि स्टांप पेपर पर बनाए गए सर्टिफिकेट में नोटरी में किसी अधिकारी के हस्ताक्षर नहीं हैं। बता दें कि पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ कोर्ट के जरिए रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
नौकरी के नाम पर ऐंठे 5 लाख रुपये
युवती ने बताया कि आकाश ने मुलाकात के दौरान सरकारी अस्पताल में संविदा पर नौकरी लगवाने का झांसा दिया था। नौकरी दिलाने के नाम पर ही बातचीत शुरू हुई थी। नौकरी लगवाने के लिए आरोपी ने पीड़िता से 5 लाख रुपये भी ऐंठ लिए थे।