Gorakhpur Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव के मतगणना जारी है। गोरखपुर से भाजपा प्रत्याशी रवि किशन 501441 वोटों से आगे हैं। जबकि सपा प्रत्याशी काजल निषाद 418166 वोटों से पीछे चल रही हैं। उत्तर प्रदेश के परिणामों पर सभी की नजरें होना तो बनता है। बता दें कि यूपी में 80 सीटें हैं, जिनपर सभी ने चुनाव लड़ा है, लेकिन यूपी की गोरखपुर सीट बेहद खास है। इस सीट पर रवि किशन पहले से ही सांसद हैं और 18वें लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने उन्हें ही उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतारा है।
गोरखपुर में किस पार्टी से कौन प्रत्याशी?
गोरखपुर को बीजेपी का गढ़ कहा जा सकता है, क्योंकि साल 1991 से यहां बीजेपी का दबदबा रहा है। हालांकि साल 2018 में इस सीट पर समाजवादी पार्टी ने जीत हासिल की थी। मगर 2019 के आम चुनाव में यहां फिर से बीजेपी जीती और रवि किशन को सांसद बनाया गया। इस सीट पर साल 2024 के चुनावों में बीजेपी से रवि किशन, समाजवादी पार्टी से काजल निषाद, बीएसपी से जावेद सिमनानी मैदान में थे।
यहां देखें: कश्मीर से कन्याकुमारी तक सभी 543 सीटों की पल-पल की अपडेट
कब हुए थे चुनाव?
इसी के साथ अगर गोरखपुर लोकसभा चुनाव की बात करें तो यूपी की 80 सीटों पर सात चरणों में चुनाव हुआ, जिसमें गोरखपुर में सातवें चरण के दौरान 1 जून को मतदान हुआ। गोरखपुर लोकसभा चुनाव में वोट प्रतिशत की बात करें तो यहां पर …….. वोट प्रतिशत था, जिसके अनुसार गोरखपुर में …… लोगों ने मतदान किया है।
ये भी पढ़ें: UP-Bihar से केरल-बंगाल तक, Live देखिए लोकसभा रिजल्ट की कवरेज
योगी का गढ़ है गोरखपुर
बता दें कि उत्तर प्रेदश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से ही हैं और इस सीट को उनका गढ़ भी कहा जाता है। साल 1998 से 2018 तक यहां योगी आदित्यनाथ सांसद रहे हैं। हालांकि साल 2018 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान योगी आदित्यनाथ सूबे के सीएम बनें और उनकी सीट खाली हो गई। 2018 के उपचुनाव में यहां समाजवादी पार्टी जीती। मगर 2019 में बीजेपी ने अपना गढ़ वापस ले लिया।