---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

UP Weather: गंगा नदी में बढ़ रहा जलस्तर, मंदिर और घाट हुए जलमग्न, पानी में डूबे 20 घर

UP Weather: उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश की वजह से नदी-नालों में पानी बढ़ता जा रहा है। हालांकि, इससे निपटने के लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके अलावा, वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर भी बढ़ने लगा है, जिससे घाट जलमग्न हो गए हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shabnaz Updated: Jul 8, 2025 08:56
Uttar Pradesh Latest Weather
Photo Credit- ANI

UP Weather: उत्तर प्रदेश समेत देश के ज्यादातर हिस्सों में जून से ही मानसून सक्रिय हो गया है। भारी बारिश के चलते कई राज्यों में जन-जीवन प्रभावित हुआ है और जान-माल का नुकसान भी देखने को मिला है। यूपी से आई वीडियो में नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ता हुआ नजर आ रहा है, जो चिंता का कारण बनता जा रहा है। हालांकि प्रशासन ने संभावित खतरे से निपटने के लिए पहले से ही तैयारियां कर रखी हैं। मुरादाबाद के कई क्षेत्रों में बारिश के चलते जलभराव की गंभीर समस्या सामने आई है, जहां कई घर पानी में डूबे हुए दिखाई दे रहे हैं।

गंगा नदी का बढ़ा जलस्तर

मानसून की बारिश के कारण यूपी के वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है। यहां पर घाट जलमग्न और मंदिर जलमग्न हो गए हैं। गंगा नदी का जो वीडियो सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि नदी में पानी काफी ऊपर तक पहुंच गया है।

---विज्ञापन---

15 से 20 घर पानी में डूबे

उत्तर प्रदेश में बारिश के कारण मुरादाबाद के कई इलाकों में पानी भर गया। वहां पर रहने वाले एक निवासी ने बताया कि ‘करीब 15-20 घर पानी में डूब गए हैं। यह पानी नाले और बारिश का है, जिसकी वजह से कॉलोनी में जलभराव हो गया है।’ वहीं, मुरादाबाद के अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार ने इस पर बात करते हुए कहा कि ‘नगर आयुक्त के आदेशानुसार हमने 20 मई से पहले सभी नालों की सफाई करवा दी है। इससे शहर के 90 फीसदी हिस्से में जलभराव नहीं हुआ है।’ उन्होंने बताया कि ‘भोलानाथ कॉलोनी निचली और एक अनाधिकृत कॉलोनी है। कई जगह अतिक्रमण है, वहां जलभराव की स्थिति बन गई है।’


ये भी पढ़ें: माफिया मुख्तार अंसारी की अवैध कब्जे वाली जमीन पर बने सरकारी फ्लैट, LDA करेगा आवंटन

First published on: Jul 08, 2025 08:56 AM

संबंधित खबरें