UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में अभी मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। कई दिनों की बारिश के बाद से अब सूरज की तपिश से उमस बढ़ गई है। दिल्ली समेत नोएडा में आज सुबह से ही सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। हवा में अजीब सी धूल घुली है। मौसम विभाग ने आने वाले कई दिनों के लिए मौसम का अपडेट दिया है। आज लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, ये भी जान लीजिए कि यूपी में मानसून की दस्तक कब तक हो सकती है।
आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग ने आज बांदा, चित्रकूट, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और अंबेडकरनगर के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। 20 मई के बाद राज्य में बारिश होने की संभावना जताई गई है।
ये भी पढ़ें: लखनऊ में चलती बस में लगी आग, 5 लोगों की मौत, दिल्ली से बिहार जा रही थी
IBF DATED 14.05.2025 pic.twitter.com/WT5JkMYb5m
---विज्ञापन---— मौसम केंद्र, लखनऊ – IMD Uttar-Pradesh (@CentreLucknow) May 14, 2025
16 से 18 मई तक चलेगी लू
यूपी के जिलों में लगातार तापमान बढ़ता जा रहा है। ऐसा ही मौसम आने वाले तीन दिनों तक रहने वाला है। मौसम विभाग ने 16 से 18 मई तक बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हमीरपुर और महोबा के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया है।
तब तक आएगा मानसून?
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों में 18 से 20 जून तक मानसून दस्तक दे सकता है। वहीं, 28 जून तक पूरे प्रदेश में मानसून पहुंचने की संभावना है। अभी पहाड़ी इलाकों में बदला मौसम देखने को मिल रहा है।
ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता विनोद कापड़ी को मिली धमकी, ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ा है कनेक्शन