उत्तर प्रदेश में मौसम फिर से करवट लेने वाला है। 6 मई को प्रदेश के ज्यादातर जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए ओलावृष्टि, तेज हवाओं और मेघगर्जन की चेतावनी जारी की है। लगभग 24 जिलों के लिए ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, 7 मई को भी राज्य में मौसम ऐसा ही बना रहेगा। जानिए आज किन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
किन जिलों में गिरने का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज बांदा, चित्रकूट, बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, कानपुर देहात, बाराबंकी, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और लतितपुर के आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, इन जिलों में तेज हवाओं की चेतावनी भी जारी की गई है। इस दौरान हवा की गति झोंके के साथ 70 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है। इसके साथ ही सभी ऊपर दिए गए सभी जिलों में घने बादल और बिजली की चमक भी देखने को मिलेगी।
IBF DATED 05.05.2025 pic.twitter.com/xgqW9stpp7
— मौसम केंद्र, लखनऊ – IMD Uttar-Pradesh (@CentreLucknow) May 5, 2025
---विज्ञापन---
सीएम योगी ने दिए निर्देश
यूपी में तूफान और भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ निर्देश दिए हैं। उन्होंने संबंधित जिलों के अधिकारियों को पूरी मुस्तैदी से राहत का काम करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ‘किसी भी तरह का नुकसान होने पर तुरंत राशि वितरित की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि जलभराव की स्थिति में जल निकासी की व्यवस्था प्राथमिकता के साथ की जाए।
In view of the storm and heavy rain alert in UP, CM Yogi Adityanath has directed the officials of the concerned districts to conduct relief work with full promptness. In case of any loss, ex-gratia must be distributed immediately. Chief Minister directed that the officers should…
— ANI (@ANI) May 6, 2025
60 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं किन जिलों में?
मौसम विभाग ने बताया कि आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, संभल और बदायूं में आज हवाओं की रफ्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है।
7 और 8 मई के मौसम का अपडेट
आने वाले दो दिनों में भी मौसम में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। मौसम विभाग ने 7 और 8 मई के लिए भी मेघगर्जन, कहीं-कहीं पर हल्की बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है। हालांकि, इस दौरान हवाओं की रफ्तार आज के मुकाबले थोड़ी कम रहेगी। इन दो दिनों में तापमान में बढ़ोतरी नहीं देखी जाएगी, लेकिन 9 मई के बाद तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
ये भी पढ़ें: नोएडा एयरपोर्ट के पास रनहेरा गांव में अब नहीं आएगी बाढ़, डीएम ने किया इंतजाम