उत्तर प्रदेश में खुद का घर बनाने का सपना जल्द ही पूरा होने जा रहा है। दरअसल, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बिजनौर जिले में पात्र लोगों का सर्वे किया जा रहा है, जिसका काम इसी महीने के आखिर तक पूरा कर लिया जाएगा। इस बार उन लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा, जो पिछली बार रह गए थे। सर्वे के काम में 380 कर्मचारी लगे हैं, जिनको पात्र लोगों की लिस्ट बनाने का काम दिया गया है। 31 मार्च तक लिस्ट तैयार करने के बाद शासन को भेज दी जाएगी। इसके अलावा, यूपी के लोग कैसे इस योजना का हिस्सा बन सकते हैं? यहां पूरी डिटेल्स देखिए।
प्रधानमंत्री आवास योजना
कच्चे मकानों में रहने वाले लोगों के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना लॉन्च की। प्रधानमंत्री आवास योजना शहर और ग्रामीण दोनों के लिए अलग-अलग चलाई जाती है। इस योजना के तहत मकान बनाने के लिए केंद्र सरकार आर्थिक मदद देती है, जिसमें ग्रामीण इलाकों में लाभार्थियों को घर बनाने के लिए 1.20 लाख रुपये की राशि दी जाती है। इस स्कीम के जरिए कुछ खास फायदे भी दिए जाएंगे। जिसमें सीनियर नागरिकों को 30 हजार रुपये की सहायता, विधवा महिलाओं को 20 हजार रुपये और 12 महीने में घर बनाने वालों को 10 हजार रुपये की इनामी राशि दी जाएगी।
ये भी पढ़ें: मुस्कान और सौरभ से जुड़ा एक और वीडियो वायरल, जेल में आरोपियों की खास डिमांड
यूपी में पीएम आवास योजना-2 की शुरुआत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में कुल 17.70 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना 1 का लाभ मिला। अब प्रधानमंत्री आवास योजना-2 की शुरुआत की गई है। इस बार योजना में कुछ बदलाव किए गए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने वालों में वह लोग भी शामिल हो सकते हैं, जो सालाना 9 लाख रुपये कमाते हैं। इस योजना में ईडब्ल्यूएस, एलआईजी और एमआईजी घर बनाए जाएंगे।
कैसे करें आवेदन?
पीएम आवास योजना के तहत लाभ लेने के लिए लाभार्थी को सबसे पहले PMAY की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद कुछ जरूरी जानकारी मांगी जाएंगी, जिसमें नाम, आधार नंबर, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, बैंक खाते की जानकारी भरनी होगी। साथ ही इसके सभी डॉक्यूमेंट्स भी अपलोड करने होंगे। सभी जानकारी भरने के बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें।
ये भी पढ़ें: मुस्कान के प्रेमी साहिल की नई डिमांड! सौरभ के दोस्त ने बताया कैसी लड़की थी वो?