उत्तर प्रदेश सरकार किफायती कीमत पर जमीन और फ्लैट्स बेच रही है, जिसके लिए गाजियाबाद, नोएडा समेत लखनऊ में भी कई स्कीम्स निकाली गई हैं। हाल ही में लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने मोहान रोड स्थित अनंत नगर योजना निकाली। इस स्कीम में लोगों ने काफी अच्छा रिस्पॉन्स दिया है। प्राधिकरण ने बताया कि इस स्कीम में अभी तक 9,601 लोगों ने आधिकारिक पोर्टल पर लॉगिन किया है। इसमें से 148 आवेदकों ने इसके शुरू होने के तीन दिनों के अंदर ही बुकिंग राशि भी जमा कर दी है।
क्या है योजना?
इस योजना का उद्देश्य 785 एकड़ में फैली एक आधुनिक टाउनशिप को विकसित करना है। प्राधिकरण द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि रविवार शाम 6 बजे तक 3,095 लोगों ने 1,100 रजिस्ट्रेशन बुकलेट खरीदीं, जबकि 148 लोगों ने अपने रजिस्ट्रेशन की पुष्टि के लिए अनुमानित प्लॉट की लागत का 5 फीसदी भुगतान भी कर दिया है।
ये भी पढ़ें: Watch: नैनीताल की झील में स्टंट करना पड़ा महंगा, पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक
कितने प्लॉट्स निकाले गए?
इस योजना में 2,100 आवासीय और 120 वाणिज्यिक प्लॉट्स शामिल हैं। इसके अलावा, समूह आवास के लिए 60 प्लॉट निर्धारित किए गए हैं, जहां 10,000 से ज्यादा फ्लैट बनाए जाएंगे। वहीं, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और निम्न आय वर्ग (LIG) श्रेणियों के तहत 5,000 इमारतें बनाई जाएंगी, जिससे करीब 25,000 से ज्यादा लोगों को घर मिलेगा। टाउनशिप के एक हिस्से में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत घर भी शामिल होंगे।
एजुकेशन सिटी का निर्माण
LDA इस योजना के तहत 100 एकड़ में एजुकेशन सिटी भी विकसित की जाएगी। इसमें करीब 10,000 छात्रों, शिक्षकों और फेकल्टी मेंबर के लिए आवासीय सुविधाएं और छात्रावास भी दिए जाएंगे। टाउनशिप की योजना इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के मुताबिक ग्रिड लेआउट पर बनाई जा रही है।
क्या होंगी सुविधाएं?
इस टाउनशिप में बिजली आपूर्ति, चौड़ी सड़कें और भूमिगत केबल बिछाए जाएंगे। अधिकारियों ने बताया कि सार्वजनिक बिजली की मांग को पूरा करने के लिए हर ब्लॉक में सौर ऊर्जा प्रणाली होगी। जबकि, अच्छे ट्रांसपोर्टेशन को बढ़ावा देने के लिए टाउनशिप में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए कई चार्जिंग स्टेशन भी बनाए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: संभल पुलिस चौकी का नाम क्यों पड़ा ‘सत्यव्रत’? गीता का कौन सा श्लोक लिखा?